रक्सौल।(vor desk)।भारत के आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर ‘परवाज डर को डराओ, डेरिंग बन जाओ’ नामक साहसिक मिशन पर निकली नीतू चोपडा का नेपाल के वीरगंज बॉर्डर पहुंचने पर नेपाल भारत सहयोग मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक वैध के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान उन्होंने वीरगंज में भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित योग शिविर में शिरकत किया और लोगों को योग के प्रति जागरूक किया।कार्यवाहक भारतीय महा वाणिज्य दूत तरुण कुमार ने नीतू चोपडा का मनोबल बढ़ाते हुए सम्मानित किया।वहीं,वीरगंज महानगर पालिका के मेयर राजेश मान सिंह ने नीतू को नेपाल गेट और घंटाघर का प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए मनोबल बढ़ाया ।
इस बीच आगे की काठमांडू यात्रा पर निकल पड़ी सुश्री नीतू ने कहा की जिंदगी में लक्ष्य हासिल करने के लिए पैसा नहीं,बल्कि,जुनून जरूरी है।उन्होंने कहा की मैं हर उस सामाजिक रुढ़ी के खिलाफ आवाज उठाना चाहती हूं,जो महिलाओं की आवाज दबाती है।
राजस्थान के बलोतरा अंतर्गत पचपदरा की रहने वाली नीतू इस प्रोजेक्ट के तहत अपनी जिंदगी को जोखिम में डाल कर अनजान ट्रक ड्राइवर के साथ पांच देश यानी नेपाल,भूटान,बांग्लादेश, म्यानमार और थाईलैंड की यात्रा पर हैं।विगत वर्ष 15अगस्त 2022 से शुरू हुई यह यात्रा आर्थिक रूप से आम जनता के सहयोग से चल रही है।जिसके तहत सुश्री नीतू भारत भ्रमण पूरी कर नेपाल को पहुंची है।जिसके बाद उन्हें राजधानी काठमांडू समेत अन्य शहर होते भूटान जाना है।
एमबीए और एनसीसी गोल्डमेडलिस्ट सुश्री नीतू पिछले चार वर्षों से महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए कार्यरत हैं।हैदराबाद में2019के बाद प्रियंका रेड्डी के साथ हुई गैंग रैप के बाद उन्होंने मिशन’लडकियो घर से बाहर निकलो’ स्टार्ट किया और एक्टिवा बाइक से 18दिन में4600किलो मीटर कश्मीर से कन्या कुमारी तक अपनी यात्रा में 10राज्यो के 32स्थानों पर लड़कियों को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दे कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।इस बीच उन्होंने कोरोना काल में युवा जगेगा तभी देश बचेगा अभियान के तहत 108दिन में अपनी बाइक एवेंजर पर भारत के 28राज्यों ,9केंद्र शासित प्रदेशों तथा देश के चारो कोनो जहां सिर्फ बीएसएफ तैनात है, की 20354किलो मीटर की यात्रा कर 12हजार युवाओं के साथ देश की त्वरित समस्याओं पर चर्चा कर देश के युवाओं को जगाने का प्रयास किया,जिसके लिए उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिला।