रक्सौल।(vor desk)।स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को एक ज्ञापन सौप कर सुविधाओ की मांग की।उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड सिर्फ गर्भवती महिलाओं के लिए ही उपलब्ध है। इसे सभी जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाए।इसके साथ ही पैथोलॉजी लैब के बायोकेमिस्ट्री की एक भी जाँच नही होती। सभी प्रकार के मशीन रहने बावजूद टीएजेन्ट/ केमिकल के कमी के कारण बायोकेमिस्ट्री की जांच नही हो पाती हैं,जिसे शुरू कराई जाए।
वहीं, कहा कि अस्पताल के सिजेरियन सेक्शन की सुविधा नहीं है जब कि ऑपरेशन थियेटर और स्त्रीरोग विशेषज्ञ उपलब्ध है। एनेस्थीसिया एवं शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने के कारण मरीजों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता हैं। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सको की बहाली कराई जाए। जिसमें मेडिसिन, अर्थों, सर्जन, पीडियाट्रिक, रेडियोलॉजिस्ट मुख्य हैं।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में मानव संसाधन( गार्ड की कमी) की कमी से मरीजों के अत्यधिक भीड़ होने के कारण अफरा तफरी का माहौल बन जाता है इसे सुदृढ़ कराने की आवश्यकता है।जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल अल्ट्रासाउंड के सुविधाओं को सभी मरीजो को उपलब्ध कराने की बात कहीं एवं पैथोलॉजी में केमिकल उपलब्ध कराने का अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए।