रक्सौल।(vor desk) । महागठबंधन के तरफ से रक्सौल स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को महाधरना का आयोजन किया गया। केंद्र सरकार के विरोध के साथ बढ़ती महंगाई ,भ्रष्टाचार, बेरोजगारी,कुशासन को ले कर 9 साल के मोदी गवर्नमेंट में जनता बेहाल के नारे के साथ यह धरना दिया गया। इस अवसर पर मौजूद धरना का प्रभारी सह लोकसभा के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी बृजेश कुशवाहा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश को डुबोने का काम किया है। जब से सत्ता में आई है, भाईचारा को खत्म कर दिया है। सरकारी नौकरी तो छोड़ दीजिए, प्राइवेट भी काम कहीं नहीं मिल रहा है। यह भेदभाव की राजनीति करती है। महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता में आने से पहले दो करोड़ नौकरी देने का वायदा किया,जो युवाओं के साथ धोखा साबित हुआ है।महंगाई कम करने का, विदेश से काला धन वापस लाने के लिए, रोजगार देने के लिए, डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस की दाम कम करने का वायदा किया था,लेकिन बीजेपी जब सत्ता में आई तो सारा चीज उल्टा करते गई। आम जनता को महंगाई में धकेल दिया गया, खून चूसना शुरू कर दिया गया, किसानों को सही फसल के दाम का मूल नहीं मिल रहा है। श्री यादव ने यह भी कहा कि अभी सिंचाई का समय है, नहर में पानी भी नहीं आ रहा है और हमारे प्रतिनिधि का इस पर कोई भी ध्यान नहीं है।
वही दूसरी ओर पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सुरेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरते हुए बढ़ती हुई महंगाई पर सरकार को घेरा और नई शिक्षा नीति की भी जम कर आलोचना की। उन्होंने कहा कि देश में केवल जाति और धर्म की राजनीति हो रही है, जबकि देश में तरक्की और विकास की जरूरत है। वही युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सह एमएलसी प्रतिनिधि प्रो. अखिलेश दयाल भी केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और उनके कई नीतियों को गलत बताया। कार्यक्रम का संचालन मनोरंजन तिवारी ने किया, जबकि जदयू के नगर अध्यक्ष शिव शंकर दास जी समापन ज्ञापन सौंपा। मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष सौरंजन यादव, जद यू नेता सुरेश साह,सन्नी पटेल,कम्यूनिस्ट नेता रमाकांत आजाद, सीपीएम के प्रखंड के सचिव श्याम बिहारी तिवारी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, राजद नेता कक्कू उपाध्याय, जदयू नेत्री पूर्णिमा भारती, राजद नेता मदन शाह, जदयू नेत्री उषा श्रीवास्तव, नगर राजद नेता उमेश प्रसाद, राजद के जिला उपाध्यक्ष मंजू साह,सुभाष यादव, चंद्रशेखर साह, अनिल मिश्रा, साधु राम, मोहम्मद एजाजुल हक, मुराद आलम, ओम प्रकाश दास, अनुज पटेल, संजय यादव, झूलन पटेल, मुमताज खान, अजय यादव, संदीप कुमार, रामानंद यादव सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।