आदापुर।(vor desk)। भारत
नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने 26 हजार रूपये भारतीय जाली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक को बरामद जाली नोट के साथ आदापुर थाना को सौंप दिया गया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक,एसएसबी 71वीं वाहनी (बेलदरवा ) को गुप्त सूचना मिली की शनिवार को एक युवक भारी मात्रा में जाली नोट के साथ श्यामपुर बाजार जा रहा है।जवानों ने इलाके की नाकेबंदी कर दी और एक युवक को आदापुर ब्लॉक के समीप रोक कर तलाशी ली।तलाशी के दौरान संदिग्ध युवक के पास से कुल 52 पीस पांच सौ के भारतीय जाली नोट बरामद हुए।बरामद जाली नोट कुल छब्बीस हजार रूपये बरामद किया गया।पकड़े गए युवक की पहचान सिरिसिया कला गांव निवासी हसमुद्दीन राय (29 वर्ष) के रूप में की गई है।पकड़े गए युवक को जवानों ने स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।इस मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष डॉ.राजीव नयन प्रसाद ने की है।उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है।
इधर,गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ के इस धंधे में शामिल लोगों और नेटवर्क के बारे में कई खुलासे किए है।खुलासा में नोटों की खेप स्थानीय सिंडीकेट द्वारा दिए जाने की बात सामने आई है।जिसका तार नेपाल समेत पाक तक फैला है।