सांसद ने कहा राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण नहीं कर रही,इसलिए चालू नहीं हो रहा रक्सौल एयरपोर्ट
रक्सौल।(vor desk)। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल के अंदर देश विकास के उच्च शिखर पर पहुंच गया है।सभी वर्ग के विकास को लेकर कई तरह की योजनाएं चलायी गयी है। जिसका लाभ देश के नागरिकों को मिल रही है। 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के थीम पर काम करते हुए भाजपा सरकार ने देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। उक्त बातें यूपी की राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने रविवार को रक्सौल में स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सरकार के द्वारा चलायी गयी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और यह समझाने की कोशिश की किस तरह से सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल भी मौजूद रहे। इधर, राज्यसभा सांसद श्रीमती कर्दम ने कहा कि केन्द्र की सरकार बिहार में सुविधा देना चाहती है। विकास के काम को पूरा करना चाहती है, लेकिन राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है। एयरपोर्ट को लेकर पूछे गये सवाल के जबाब में स्थानीय सांसद डॉ जायसवाल ने बताया कि पैसा केन्द्र सरकार देने को तैयार है, लेकिन राज्य सरकार आवश्यक जमीन का अधिग्रहण नहीं कर रही है, जिसके कारण पेंच फंसा हुआ है।