रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्थित अनुमण्डलिय अस्पताल में प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओ की रिव्यू बैठक सम्पन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी डॉ राजीव रंजन कुमार ने की।बैठक में जननी बाल सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई,जिसमे करीब पांच सौ से ज्यादा बच्चे को जन्म देने वाली माता/ महिलाओ का भुगतान लंबित पाया गया है।जिसमे आशा कार्यकर्ताओ की लापरवाही पाई गई,क्योंकि,उन्होंने उनका ससमय आधार कार्ड ,पास बुक आदि उपलब्ध नही कराया और प्रति माता मिलने वाली 1400रुपए का भुगतान लंबित रहा है।इस मामले को ले कर फटकार भी लगाई गई और निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर सभी डिटेल और प्रपत्र जमा कराएं ताकि त्वरित भुगतान हो सके।
वहीं, 1जून से 15 जून तक चल रहे सघन दस्त पखवाड़ा को सफल बनाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रसव मामले की समीक्षा हुई,जिसमे अनुमंडल अस्पताल में दर्ज की गई गिरावट पर चिंता व्यक्त की गई।निर्देशित किया की गर्भवती महिलाओ के संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दें और अस्पताल में प्रसव सुनिश्चित करें,क्योंकि, अब अल्ट्रासाउंड सभी सुविधा मौजूद है।
बैठक में सघन दस्त पखवाड़े को सफल बनाने पर जोर देते हुए कहा गया कि प्रत्येक घर घर जा कर इस अभियान को सफल बनाएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि परिवार नियोजन साधनों का प्रचार प्रसार करे और पुरूष नसबंदी का लाभ बताते हुए नसबंदी के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें।बैठक मे स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार,आईसीटीसी काउंसलर डॉ प्रकाश मिश्रा समेत आशा कार्यकर्ता ,आशा फैसिलेटर आदि मौजूद रहे।