रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल से पाटलिपुत्र के लिए पूर्व में चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन को रि स्टोर करने के लिए धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। समाजिक कार्यकर्ता ,युवा अपना समर्थन देने पहुंचते रहे।हालाकि,तीसरे दिन भी रेलवे के अधिकारियों ने आंदोलनकारियों की सुधि नहीं ली।
इधर,आंदोलन पर बैठे सभी लोग एक स्वर में बोल रहे हैं इंटरसिटी एक्सप्रेस रक्सौल ,रामगढ़वा, मोतीहारी हो कर चलाना चाहिए । इलाज कराने, कोर्ट कार्यलय के काम से जाने वाले लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रहा है। सुबह 4.50 में एक ट्रेन दिया गया है जिससे दैनिक यात्रियों, छात्र छात्राओं को, कोर्ट ,कार्यालय जाने वाले लोगों के परेशानी का कारण बन गया है। दूसरा ट्रेन 10 बजे मिथिला और तीसरा ट्रेन 4.20 में है और आने के लिए सुबह 6.28 में दूसरा 10.30 और तीसरा 8.30 बजे रात्रि में है। इंटर सिटी ट्रेन का परिचालन रक्सौल से होने से दैनिक यात्रियों , छात्र छात्राओं को, मरीजों को, कोर्ट ,कार्यालय जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सकता है।इस बीच रक्सौल थाना के थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने आंदोलनकारियो का हाल चाल जाना ।
शनिवार को जारी आंदोलन में श्लोक कुमार, नवीन सिंह, सनी पटेल, अजय पटेल, जगत प्रसाद, मनोज कुमार, पवन तिवारी समेत अन्य उपस्थित रहे।