रक्सौल।(vor desk)।स्वच्छ रक्सौल द्वारा रक्सौल से पाटलिपुत्र के बीच इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन के लिए जारी आंदोलन के दुसरे दिन भी धरना प्रदर्शन अनवरत चला। आदापुर और रामगढ़वा के लोग भी अपना समर्थ देते दिखे । पर रेल प्रशासन के द्वारा अभी तक इस पर कोई चर्चा या सुधि लेने को आगे नही आया। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।इधर,धरना स्थल पर राजद नेता राम बाबू यादव ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे हमारे सामने भोजन कि थाली छीन कर नरकटियागंज और मोतिहारी को दे दिया गया है। जब मोतीहारी में 2 प्लेटफार्म है और वहा वासिंग की व्यवस्था नहीं है, तो रक्सौल से चलाया जा सकता है, जिस से आदापुर, भेलाही, रक्सौल, मासानाडीह, रामगढ़वा और धरमीनिया के यात्री लाभाविंत होंगे ।चार पांच स्टेशन बढ़ाने में सैकड़ो लोगों को लाभ होगा। फिर ये रेल का खेल क्यों और किसके इशारे पर हो रहा है?
स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि जब तक हमे ट्रेन नही मिलता हमारा आंदोलन जारी रहेगा और शनिवार शाम को 6 बजे कैंडल मार्च के बाद अनशन किया जाएगा फिर भी समाधान नहीं हुआ तो अंतिम में आमरण अनशन किया जाएगा। आज के आंदोलन में रमेश सिंह,श्लोक कुमार, सुमित कुमार सर्राफ, सैफुल आज़म, सुनील कुशवाहा, वसी अहमद, उपेंद्र नाथ सिंह, सैमुल मशी, उमर अंसारी, पवन तिवारी समेत अन्य लोग शरीक हुए।