रक्सौल।(vor desk)।क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने सोमवार को अचानक रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अल्ट्रासाउंड,एक्सरे,जांच घर,इमरजेंसी,ओपीडी, दवा काउंटर आदि उन्होंने औचक निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि विगत मार्च महीनें में मैंने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मिलकर तथा विधानसभा सदन के मध्यम से भी रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल के कमियों को निराकरण हेतु प्रश्न किया था।
उन्होंने कहा कि मांग किये गए अल्ट्रासाउंड मशीन को अस्पताल में उपलब्ध देख कर खुशी की अनुभूति हुई। अब मेरे रक्सौल वासियों को अल्ट्रासाउंड करवाने हेतु बाहर नहीं जाना पड़ेगा।यह सुविधा हजार रुपए की जगह नि:शुल्क उपलब्ध हो रही है।
उन्होंने जीविका रसोई का निरीक्षण किया और कहा कि इसका जल्द शुभारंभ होगा। इससे मरीजों को निशुल्क भोजन उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि इस 50 बेड के अस्पताल को सौ बेड का बनाने का प्रस्ताव है,जिसके लिए पहल की जा रही है।
उन्होंने अस्पताल का बाउंड्री कराने का आश्वासन दिया और कहा कि अस्पताल की भूमि से अतिक्रमण हटाने के साथ अस्पताल का द्वार बनाया जायेगा।
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन को निर्देश दिए कि हर गरीब असहाय को अस्पताल में बेहतर इलाज और दवा मिले। इसके लिए तत्पर रहना है।उन्होंने आश्वासन दिया कि वह स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करेंगे।
इस दौरान विधायक को चिकित्सकों की कमी से अवगत कराया गया ,जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही डॉक्टर की कमी को पूरा किया जाएगा। इस संदर्भ में हमारी बात स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत से हुई है।
अस्पताल की हर कमी को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी जयप्रकाश कुमार समेत भाजपा जिला महामंत्री अजय पटेल(पूर्व मुखिया), जिला प्रवक्ता सह सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता,भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीर रंजन, जिला कार्यालय मंत्री रवि गुप्ता,समेत नारायण प्रसाद, कमलेश कुमार,मदन पटेल,अनीश कुशवाहा,के अलावे कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।