रक्सौल।(vor desk)।प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पंटोका का बुधवार को रक्सौल सीमा शुल्क विभाग(कस्टम) के अधिकारियों की टीम ने जायजा लिया।उक्त टीम विद्यालय में बालिका शौचालय आदि की वस्तुस्थिति को समझा तथा उसके स्थाई निदान के उपाय सुझाए।जानकारी के मुताबिक,रक्सौल सीमा शुल्क विभाग के कस्टम सुप्रीटेंडेट कुमार शिवम आरके मिश्रा,विनय भूषण सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने रामवि पंटोका, राउमावि हरैया सहित आधा दर्जन विद्यालयों जायजा लिया।इस दौरान अधिकारियों ने संबद्ध विद्यालयों में नामांकित बालिकाओं की अधत्तन स्थिति के साथ ही औसत उपस्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल किया।मौके पर उपस्थित कस्टम अधीक्षक कुमार शिवम ने बताया कि उनका उद्देश्य सीमावर्ती विद्यालयों के विद्यालयों में बालिकाओं के लिए सुलभ और अलग शौचालय मुहैया कराने है।इसी कड़ी में वे इन विद्यालयों में पहुंचे है।उनका कहना है कि विभागीय स्तर से उन्हे उक्त विद्यालयों की बालिकाओं के लिए दो अदद अत्याधुनिक शौचालय निर्माण करवाना है।इसके लिए विद्यालय प्रधान से स्वीकृति मिलने के बाद शौचालय निर्माण का प्रस्ताव विभागीय स्तर पर स्वीकृति के लिए भेजा जाना है।यह शौचालय उसी विद्यालय में निर्माण कराया जाना है जिस विद्यालय में नल –जल की स्थिति बेहतर है और शौचालय के रख –रखाव,संचालन,बेसिन,मूत्रालय आदि की सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था है।इस आशय की पुष्टि करते हुए प्रभारी एचएम प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय के वर्तमान छात्राओं की संख्या के मद्देनजर अतिरिक्त शौचालय की जरूरत को महसूस किया गया है जिसके लिए अधिकारियों ने यथाशीघ्र कस्टम विभाग के सौजन्य से बालिका शौचालय निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया है।मौके पर वरीय शिक्षक मुनेश राम,कुंदन कुमार, मो.सैफुल्लाह सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रहे।