Sunday, November 24

अनुमंडल अस्पताल के पास अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ा, डीएम के निर्देश पर रक्सौल प्रशासन ने शुरू की जांच और कारवाई!

जांच करते एसडीओ और सीओ

रक्सौल।(vor desk)।अनुमंडलीय अस्पताल क्षेत्र अवैध अतिक्रमण से संकुचित हो गया है।इस परिक्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध कब्जेवारी के कारण अस्पताल का मुख्य गेट ही संकुचित हो गया है,जिससे आवाजाही में भी दिक्कत होती है।आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस प्रवेश भी मुश्किल हो जाता है।जिसको ले कर जिला प्रशासन ने जांच और कारवाई का निर्देश दिया है।

बताते है कि अस्पताल की भूमि में ही मुख्य गेट पर सुलभ शौचालय बनाया गया है और सामने ही नगर परिषद द्वारा दुकान शेड बनवा दिया गया है।इससे अस्पताल का रुख ही अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है।वही,अस्पताल गेट के बगल में प्रधान पथ पर स्थित हनुमान मंदिर के समीप भी अवैध रूप से पक्का निर्माण कराया जा रहा है।मंदिर के बगल में अवैध रूप से सरकारी भूमि में कराए जा रहे पक्का निर्माण ने अतिक्रमणकारियों के बीच होड़ उत्पन्न कर दिया है।अस्पताल भूमि के लगातार हो रहे अवैध कब्जेवारी से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है जिससे आपातकालीन मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है।

इस बीच,जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है और रक्सौल प्रशासन को जांच कर करवाई का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी के संज्ञान लेने के बाद हड़कंप है।वहीं, एसडीएम रवि कांत सिन्हा और सीओ विजय कुमार ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया है।साथ ही आवश्यक करवाईं शुरू करने के संकेत दियें हैं।जिससे खलबली है।

बता दे कि वर्ष 2021में तत्कालीन डी सी एल आर राम दुलार राम ने अनुमंडल अस्पताल के निर्माण कार्य में आ रही परेशानी को देखते हुए अस्पताल की भूमि की पैमाईश और अतिक्रममण हटाने के लिए पहल शुरू की थी।जिसके तहत सीओ विजय कुमार ने पैमाईश और अस्पताल के आगे मुख्य पथ पर बने दर्जन भर दुकानों को हटाने के लिए नोटिस आदि की करवाई की थी,जो,बाद में ठंडे बस्ते में चला गया। अब मंदिर के पास अवैध निर्माण भी शुरू हो गया।जबकि, ई रिक्शा स्टैंड होने से वहां हमेशा जाम लगा रहता है।

मजे की बात यह है कि मंदिर और मंदिर के पास अवैध निर्माण इस बात का सांकेतिक है कि मुख्य पथ की सड़क बिना पैमाइस के ही बनाई गई है।क्योंकि, जहां पेवर ब्लॉक युक्त फुट पाथ बनाना था,वहां मंदिर खड़ा है।

वहीं,अस्पताल परिसर के आगे की जमीन नियम मुताबिक अस्पताल की है।लेकिन,नगर परिषद ने वहां शेड बना दिया।और उसका किराया भी वसूल करती है।

उधर,सुलभ शौचालय के भी लीज खत्म होने की बात कही जा रही है।जो अस्पताल के गेट के बाए ओर अवस्थित है।यहां कचरे और अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से है।

जबकि,पूरे प्रकरण में अस्पताल का मुख्य पथ संकुचित हो गया है।जिस पर किसी का ध्यान नहीं है।

बसपा के प्रदेश सचिव चंद्र किशोर पाल ने मांग किया है कि अस्पताल की भूमि की पैमाईश कराई जाए और अतिक्रमण हटा कर भव्य अस्पताल गेट बनाई जाए,ताकि,मुख्य पथ पर रहने का गौरव हासिल हो।मरीजों को सुविधा हो।

उन्होंने कहा कि अस्पताल का बाउंड्री वॉल भी कराई जाए।वहीं,निर्माणाधीन मुख्य पथ की पैमाईश कराई जाए।अतिक्रमण हटा कर पेवर ब्लॉक युक्त फूट पाथ निर्मित कराई जाए ।साथ ही अवैध निर्माण हटाया जाए,ताकि,आवाजाही की समस्या ना हो,क्योंकि,यहां अधिकतर जाम लगी रहती है।

पूछने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन कुमार ने बताया की इस बाबत विभाग को लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!