रक्सौल।(vor deak)। पदस्थापना के बाद दूसरी बार रक्सौल पहुंचे पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने स्वास्थ्य विभाग की बेहतरी के लिए समीक्षात्मक बैठक की।वहीं,मरीजों और उनके परिजनों से बात कर फ़ीड बैक लिया। तो,समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बात सुनी और स्करात्मक पहल का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी को स्वच्छ रक्सौल और भारत विकास परिषद ने अलग अलग ज्ञापन सौप कर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।
स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने 9सूत्री ज्ञापन सौंपा। जिसमे रक्सौल में बल्ड बैंक की स्थापना करने,
अनुमंडलीय अस्पताल में एनालाइजर मशीन समेत सभी लैब के सुविधाओं को दुरुस्त करने,शिशु रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग सर्जन की अविलंब पदस्थापना करने, रक्सौल में मौडलर आपरेशन थियेटर में गर्भवती महिलाओं की
सुविधा मुहैया कराने, आई सी यू एवम डायलिसिस संचालित करने,अस्पताल में बायोमैट्रिक हाजिरी सिस्टम कड़ाई से लागू करने और लगातार अनुपस्थित रहने
वाले डॉक्टर, कर्मचारियों की जांच
कराने,अनुमंडलीय अस्पताल की भूमि की पैमाइश कराने एवम संबंधित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही मेन गेट को और चौड़ा बनाने,अर्बन पी एच सी में एमबीबीएस डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यस्था की जाय एवम दवा वितरण
सुनिश्चित करने, बी एम एस आई एल के द्वारा बनाए गए अस्पताल भवन के गुणवत्ता की जांच काराने के साथ ही 100 बेड का अस्पताल बनाने की मांग शामिल है।
वहीं,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद,सचिव उमेश सिकरिया एवं मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी आदि ने एक ज्ञापन सौप कर अस्पताल के मुख्य भवन के सामने खाली भू भाग को पार्क के रूप में विकसित करने की मांग की।इसका जिम्मा परिषद को देने की मांग रखी गई,ताकि,एकवोरियम युक्त पार्क को हरा भरा बनाने और सौंदर्यीकरण की पहल हो सकें।(रिपोर्ट/पीके गुप्ता)