रक्सौल।(vor desk)।तथागत बुद्ध की जन्म भूमि नेपाल में धूम धाम से कार्यक्रमों के बीच बुद्ध जयंती मनाई गई।इसी क्रम में वीरगंज बौद्ध समिति द्वारा नेपाल के वीरगंज में 2567वा बुद्ध जयंती स्मारोहपूर्व आयोजित हुई।
इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई,जो माई स्थान से शुरू हो कर भिश्वा पहुंची।इसमें भगवान बुद्ध के विचारो और बताए मार्ग के अनुसरण के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर वीरगंज स्थित भिश्वा चैत्य, स्तूप स्थित तांसी संघ थर्वा लिंग बौद्ध गुम्बा समिति के अध्यक्ष राम बहादुर लामा के देख रेख में धर्म गुरु नेमा लामा के नेतृत्व में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया।
जिसमे बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयाई शामिल हुए। शाम में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम भी हुआ।इस मौके पर वीरगंज बौद्ध समिति के महा सचिव सुंदर श्रेष्ठ के नेतृत्व में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
जिसमे विभिन्न स्कूली बच्चों बच्चियों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति की गई। साथ ही सिद्धार्थ भजन मंडली द्वारा भजन उपदेश कार्यक्रम हुआ।इसमें मुख्य रूप से प्रदेश सांसद वीना शर्मा ,अधिवक्ता बाल मुकुंद खरेल समेत बड़ी संख्या में बौद्ध धर्मावलंबी उपस्थित रहे।