*लगातार तीसरी बार डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह चुने गए परिषद के अध्यक्ष
*उमेश सिकारिया को सचिव तो कमल मस्करा ( सीए) वित्त सचिव का मिला दायित्व
रक्सौल।(vor desk)। शहर के आर्यसमाज रोड स्थित मस्करा कॉम्प्लेक्स में भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के दायित्वधारियों एवं सदस्यों का शपथग्रहण समारोह आयोजित हुआ । बैठक में पूर्व से सर्वसम्मति से निर्वाचित अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह , सचिव उमेश सिकारिया और वित्त सचिव कमल मस्करा ( सीए) के अलावा सत्र 2023-24 के लिए गठित कार्यकारिणी समिति में संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त, अवधेश सिंह, महेश अग्रवाल व विशेष आमंत्रित संरक्षक डॉ.एस.के.सिंह तथा उपाध्यक्ष विजय कुमार साह , संयुक्त सचिव नीतेश कुमार सिंह, संगठन सचिव सुनील कुमार , संस्कार संयोजक सीताराम गोयल
सेवा संयोजक योगेन्द्र प्रसाद , पर्यावरण संयोजक प्रशांत कुमार सम्पर्क संयोजक सुनील कुमार तथा मीडिया सह प्रवक्ता का प्रभार रजनीश प्रियदर्शी को मिला ।वहीं महिला एवं बाल विकास संयोजिका का प्रभार सरिता राय को मिला ।कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन तथा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्रों पर माल्यार्पण एवं वन्दे मातरम् गायन के हाथ हुआ । प्रांत से पधारी भाविप की रीजनल अध्यक्षा सुमन सिंह एवं प्रांतीय संगठन सचिव अमरनाथ प्रसाद एवं नवजीवन शाखा मोतीहारी की सरला अग्रवाल का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं दोशाला ओढ़ाकर कर किया गया ! रीजनल अध्यक्षा सुमन सिंह ने सभी दायित्वधारियों को नये उत्तरदायित्व के लिए शुभकामनाएं देते हुए परिषद के लक्ष्य एवं सेवा कार्यों को और अधिक गति करने पर जोर दिया
वहीं प्रांतीय संगठन मंत्री अमरनाथ प्रसाद ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते इस बात को रेखांकित किया कि शाखा की बैठकें नियमित रूप से हो तथा प्रांतीय एवं केन्द्रीय बैठकों में अधिक से अधिक सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित हो जिससे सभी को नवीन जानकारी के साथ कार्य करने की उर्जा मिल सके ।वहीं सरला अग्रवाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि रक्सौल शाखा के साथ मोतीहारी की नवजीवन शाखा के साथ संयुक्त रुप से कार्यक्रम हो तो दोनो ही शाखा खूब लाभान्वित हो सकती है ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह , सचिव उमेश सिकारिया एवं वित्त सचिव कमल मस्करा ने सत्र2023-24 में पूरी निष्ठा से रचनात्मक कार्यों के जरिए रक्सौल शाखा को एक नयी ऊँचाई प्रदान करने का भरोसा जताया ।मंच संचालन सुनील कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ संपन्न हुआ !
इस मौके पर विशेष आमंत्रित शारदा कला केन्द्र की संचालिका शिखा रंजन ,परिषद के अजय कुमार , नरेश मित्तल ,सुनील कुमार ,सुरेश धनोठिया , धर्मनाथ प्रसाद, अजय कुमार , द्वारिका सर्राफ ,शांति प्रकाश, अजय मस्करा समेत परिषद के कई सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे