रक्सौल।(vor desk)।विश्व मंच पर तीव्र आर्थिक विकास कर रहे अपने दोनो पड़ोसी भारत और चीन की आर्थिक समृद्धि से नेपाल को होने वाले लाभ की पहल होगी। निवेश को आकर्षित किया जाएगा।नेपाल सरकार आर्थिक विकास और प्रगति के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी।उक्त बाते नेपाल के नव नियुक्त उद्योग वाणिज्य तथा आपूर्ति मंत्री रमेश रिजाल ने शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बात करते हुए कही।परसा जिला के क्षेत्र संख्या 4से नेपाली कांग्रेस के सांसद सह मंत्री श्री रिजाल ने कहा कि देश में आर्थिक संकट को खत्म करने के लिए मजबूत कदम उठाया जाएगा।उन्होंने कहा कि व्यापार,उद्योग और आपूर्ति की व्यवस्था सहज और बेहतर बनाई जायेगी।बता दे की तीसरी बार निर्वाचित हुए सांसद श्री रिजाल के प्रचंड सरकार के मंत्री मंडल विस्तार में मंत्री बनाएं जाने से परसा जिला में हर्ष व्याप्त है।