Sunday, November 24

एसएसबी की डीजी रश्मि शुक्ला ने किया रक्सौल बॉर्डर का निरीक्षण ,इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा और तस्करी नियंत्रण के लिए दिए कई निर्देश

रक्सौल।(vor desk)। सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक (डीजी) रश्मि शुक्ला (भा. पु. से.) ने शुक्रवार को रक्सौल बॉर्डर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सीमा की सुरक्षा को ले कर कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रक्सौल के पंटोका स्थित सशस्त्र सीमा बल 47वी वाहिनी का भी निरीक्षण किया।जहां महानिदेशक का स्वागत 47वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल में गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ किया गया। उसके बाद महानिदेशक रश्मि शुक्ला द्वारा रक्सौल आईसीपी का दौरा किया गया एवं वहां से हो रहे आवागमन तथा सुरक्षा का जायजा लिया गया। इस मह्त्वपूर्ण भ्रमण में उनके साथ पंकज कुमार दराड (भा.पु.से.), महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय पटना, सुनील कुमार ध्यानी उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल बेतिया भी उनके साथ उपस्थित रहे। इस दौरान 47वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल द्वारा बीओपी धुपवाटोला मे सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। डीजी द्वारा जवानों की परेशानियों को सुना गया व उन्हे बल के प्रति सच्ची निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने की सलाह दी गई।

वहीं विकास कुमार, कमांडेंट 47वी वाहिनी द्वारा भ्रमण में उपस्थित बल के वरिष्ठ अधिकारियों को स्थानीय जनता की परेशानियाँ, तस्करी की रोकथाम व बॉर्डर से सम्बंधित जानकारियों  को साझा किया गया।

उसके बाद महानिदेशक द्वारा सीमा बल तथा वरिष्ठ अधिकारीगण ने रक्सौल के चिकनी में निर्माणाधीन एसएसबी हेडक्वार्टर बिल्डिंग यानी न्यू लोकेशन का दौरा किया गया और निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया एवं निर्माण कार्य करा रही कार्यदायी संस्था के अधिकारीयों के साथ भी चर्चा की  और निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश उन्होंने दिए। इस दौरान रक्सौल एसडीएम आरती एवं एएसपी चंद्र प्रकाश भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!