रक्सौल (vor desk)।प्रखंड के हरदिया पंचायत के रतनपुर गांव में अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में बुधवार को बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम का 88 वां जयंती समारोह रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस मौके पर मंच के संस्थापक मुनेश राम,हरिनंदन पासवान,रविंद्र कुमार,ताराचंद राम ने संयुक्त रूप से केक काट उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।मंच के सदस्यों ने उनके जीवनी और संघर्षों पर प्रकाश डाला तथा उन्हें बहुजन समाज के लोगों के लिए राजनैतिक प्रेरणा का श्रोत करार दिया। संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि सदियों से शोषित -पीड़ित व अभिवंचित वर्ग के लोगों के बीच राजनैतिक चेतना जागृत करनेवाले महापुरुष थे,जिन्होंने सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति आंदोलन की नींव रखी तथा संख्यानुपाती भागीदारी की आवाज देश में बुलंद किया।उन्होंने संवैधानिक व्यवस्था के तहत शासन व प्रशासन में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।वही,शिक्षिका पूजा कुमारी ने कहा कि मान्यवर साहेब ने अभिवंचित वर्ग की महिलाओं को भी सत्ता व शासन में मजबूती से भागीदारी हासिल करने के लिए जागरूकता पर बल दिया।वही,कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रविन्द्र कुमार ने कहा कि आज से तेईस वर्ष पूर्व रक्सौल की धरती पर एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने रक्सौल शहर को अंतर्राष्ट्रीय महत्व का शहर करार देते हुए इस क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योग स्थापित करने के साथ अभिवंचित वर्ग विशेषकर बहुजन समाज के युवा वर्ग को शिक्षा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन का आगाज किया था।इस मौके पर मंच के दीपक कुमार,शिक्षक ताराचंद राम, कामोद राम,छोटेलाल राम,सोहन राम,हरिनंदन राम,दीपक पासवान, पिंकू पासवान,शंकर राम,सत्येंद्र राम, भोला पासवान,कमलदेव राम,पूजा कुमारी,चंपा देवी,रूबी देवी,सुनीता देवी,मंजूषा देवी,प्रवीर बाबू,रामप्रवेश पासवान,सुजीत पासवान आदि उपस्थित थे।
इस शानदार कवरेज के लिए vor ko हार्दिक धन्यवाद💐💐