रक्सौल।(vor desk)। भारत नेपाल सीमा पर इन दिनों बड़े पैमाने पर मादक पदार्थो की तस्करी जारी है।इसी बीच एसएसबी47वी बटालियन ने रक्सौल बॉर्डर से दो किलो एक सौ ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बताया गया की चरस की खेप नेपाल से लाई जा रही थी।इसी बीच गुप्त सूचना पर एसएसबी की टीम ने अभियान चलाया,जिसमे उक्त सफलता मिली।दो किलो एक सौ ग्राम चरस के साथ नेपाल के बारा जिला के गढ़ी माई नगर पालिका वार्ड 4 अंर्तगत दयार निवासी रामजी जायसवाल के पुत्र जय राम जायसवाल (25 वर्ष ) को दबोचा गया।अभियान का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर राकेश रोशन कर रहे थे।बरामदगी बॉर्डर पिलर संख्या 391/36के पास सुंदरपुर एरिया से की गई है।
इसकी पुष्टि डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार ने करते हुए बताया कि अग्रतर करवाईं करते हुए चरस समेत तस्कर को हरैया ओपी पुलिस को सौप दिया गया है।उन्होंने बताया कि चरस की डिलिवरी कहां और किसे करनी थी,इसकी जांच की जा रही है।