आदापुर।(vor desk)।स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिला स्तर पर आदापुर की दो महिलाओं को सम्मानित होने का गौरव मिला है।इस सम्मान से नवाजे जाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को मोतिहारी के राधाकृष्णन भवन में शनिवार को उन्हे सम्मानित किया गया।इस सम्मान से प्रखंड की सबसे उम्रदराज मुखिया कलमा खातून व स्वच्छाग्रही युवती लक्ष्मी कुमारी नवाजी गई।खचाखच भरे सदन में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने दोनों को बारी -बारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।यह पुरस्कार पंचायत क्षेत्र में सुखा -गीला कचरा के नियमित उठाव,उसके निस्तारण और लोगों को स्वच्छता के प्रति विशेष जागरूकता के लिए मुखिया कलमा खातून को दिया गया।
उक्त मुखिया को यह सम्मान पंचायत को स्वच्छ बनाने के साथ ही कचरा निष्पादन के लिए डब्लूटीई भवन के शीघ्र निर्माण कर कूड़े – कचरे के बेहतर निस्तारण के लिए मिया।वही स्वच्छाग्रही लक्ष्मी कुमारी को प्रखंड क्षेत्र को ओडीएफ बनाने और लोगो को ट्रिगर से मॉर्निग फ्लोअप कर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए इस सम्मान से नवाजा गया,हालांकि मूर्तियां पंचायत के स्वच्छता में लक्ष्मी का भी अमूल्य योगदान रहा है।बताया जाता है कि राज्य स्तरीय टीम द्वारा जिले की 51 महिलाओं में महज पांच महिलायें ही इस शानदार उपलब्धि के लिए चुनी गई।इस पुरस्कार से उक्त महिलाओं के पुरस्कृत होने पर प्रमुख सोनी देवी,उपप्रमुख मो.असलम, मुखिया राम एकबाल राय, जितेंद्र सिंह,अकबर देवान,मंजू देवी,सोना बैठा,पूर्व मुखिया सफी अहमद, मो.अब्दुल्लाह अंसारी,समाजसेवी सरोज यादव आदि ने प्रसन्नता जताई है।