Tuesday, November 26

बिहार विधान सभा में गूंजा रक्सौल अनुमंडल अस्पताल के बदहाली का मुद्दा,विधायक प्रमोद सिन्हा को मिला सकारात्मक आश्वासन

रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में स्वास्थ्य क्षेत्र के बदहाली का मामला बिहार विधान सभा में गूंजा ,जिसके बाद रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है,वहीं,स्वास्थ्य महकमा के कान खड़े हो गए हैं।विभाग हरकत में दिखने लगा है कि व्यवस्था में सुधार कैसे हो।

बता दे कि शुक्रवार को भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल अनुमंडल अस्पताल के व्यवस्था में सुधार का मसला बिहार विधान सभा में उठाया।
उन्होंने व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। कहा कि यह अस्पताल सघन आबादी के बीच में है और चार प्रखंड के लोग इलाज के लिए आते हैं।जहां चिकित्सको की कमी से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेषज्ञ डॉक्टरों के कमी की वजह से ऑपरेशन,बच्चों और महिलाओं के साथ हड्डी रोग का इलाज नही हो पा रहा।पारा मेडिकल स्टाफ की कमी से टीकाकरण, प्रसव, दवा,जांच आदि कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

अल्ट्रासाउंड समेत अन्य इक्यूपमेंट की कमी से भी मरीजों को इलाज के आभाव में बाहर जाना पड़ता है।गर्भवती महिलाओ और पेट के रोगियों को परेशानी होती है।ऐसे में आखिर चिकित्सको की बहाली और इक्यूपमेंट कब तक उपलब्ध होगा।यदि हां तो कब तक,नही तो क्यों? इस सवाल के बाद विभाग के मंत्री सह उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव ने संज्ञान लिया है।

इसकी जानकारी देते हुए विधायक श्री सिन्हा ने कहा है कि रक्सौल इंडिया का चेहरा है,चेहरे को चमकाना हमारा प्रथम कर्तव्य है। रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में शीघ्र ही सभी सुविधा,संसाधन उपलब्ध होगी। दो सप्ताह के अंदर दो एमडी डॉक्टर की पोस्टिंग , पारा मेडिकल स्टाफ की पदस्थापना,अल्ट्रासाउंड मशीन का आवंटन,ऑक्सीजन प्लांट चलाने वाले स्टाफ की बहाली होगी।इलाज के लिए पटना और दूसरे राज्यों में नही जाना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि अनुमंडल अस्पताल की बदहाली को ले कर विधान सभा के चालू सत्र में शुक्रवार को ध्याना कर्षण करते हुए तारांकित प्रश्न किया था,जिसमे स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में एक अनुबंध समेत कुल सात और पीएचसी में चार चिकित्सक पद्स्थापित एवं कार्यरत  हैं।ऑक्सीजन सिलिंडर से गैस पाइप लाइन सिस्टम से मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती हैं।सिलेंडर की संख्या 27है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य  मंत्री ने आश्वासन दिया है कि अन्य विशेष चिकित्सकिय उपकरणों यथा अल्ट्रासाउंड मशीन आदि का आकलन कर उपलब्ध करा दिया जाएगा। शेष रिक्त पदों के विरुद्ध चिकि त्सको के पदस्थापना की करवाई विचाराधीन है।
उन्होंने बताया कि  स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने आवश्यक करवाईं शुरू कर दी हैं।इस को ले कर उनसे हुई मुलाकात के बीच उन्होंने अस्पताल के विभिन्न कमियों को  दो सप्ताह में दूर करने का आश्वासन दिया है।

विधायक ने बताया कि जनहित में चार सूत्री ज्ञापन सौंपा गया है,जिस पर सकारात्मक आश्वासन मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!