रक्सौल।(vor desk)।शहर के काली मंदिर रोड स्थित श्री श्याम दिव्य योग मंदिर से शुक्रवार को दो दिवसीय श्याम फाल्गुन महोत्सव 2023 के तहत निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकडों की संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालु शामिल हुए। निशान यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर शहर के मेन रोड, बैंक रोड, पुराना एक्सचेंज रोड, पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए पुन: मंदिर परिसर में पहुंची। निशान यात्रा में गांजे-बाजे के साथ श्रद्धालु श्याम बाबा की भक्ति में झुमते दिखायी दिये। मंदिर के पुजारी नीरज शर्मा ने बताया कि निशान यात्रा बीते 18वर्षों से लगातार निकाली जा रही है।
बता दे कि निशान शोभा यात्रा में खाटू वाले श्यामबाबा के झांकी के साथ वैदिक मंत्रोच्चार करते नगर परिक्रमा किया। श्याम बाबा की झांकी का स्वागत दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाले मुख्यपथ पर बैंक रोड, पटेलपथ, पुराना एक्सचेंज रोड, पोस्ट ऑफिस रोड में पुष्प वर्षा और इत्र के छिड़काव कर किया गया। इसके अलावे श्रद्धालुओं ने नींबू पानी, जूस आदि का लोगों ने वितरण की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने निशान यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत रंग गुलाल लगाकर किया। इस निशान यात्रा में युवक-युवतियां झुमते हुए भक्ति गीतों ,फागुन गीतों को गाते हुए एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
महोत्सव को सफल बनाने में पंडित नीरज शर्मा,रामजी शर्मा,राजद नेता सुरेश यादव, जद यू नेता सुरेश साह, भाजपा नेता राज कुमार गुप्ता, चेंबर ऑफ कॉमर्स के आलोक श्रीवास्तव,राज कुमार गुप्ता, आनंद रूंगटा, सीता राम गोयल,प्रदीप अग्रवाल, वसंत जालान,गणेश शंकर,रौशन अग्रवाल,रवि मस्करा,विनोद अग्रवाल, संदीप गुप्ता, विमल रूंगटा, जैकी शर्मा, धीरज शर्मा, विशेष सिकारिया, मनमोहन शर्मा, कुशल शर्मा, सीताराम गोयल, सतीश बंसल, हेमंत शर्मा, कैलाश शर्मा, मनोज शर्मा, विजय मिश्र, जगदीश अग्रवाल,अनिल रूंगटा,मारवाड़ी महिला समाज की अध्यक्ष बीना गोयल,सचिव सोनू काबरा,सुमन रुंगटा,रचना धनौटिया,निलू खेतान,सीमा गोयल,आदि लोगों ने सहयोग किया।इस मौके पर सवा मणि प्रसाद का भी वितरण हुआ।