रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल रेलवे स्टेशन के विश्रामालय में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ.मंगलवार को रक्सौल में रेल हादसे से निपटने को लेकर होने वाली मॉक ड्रील की तैयारियों को लेकर स्मीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह बैठक हुई।जिसका उद्देश्य इंडो नेपाल बॉर्डर पर होने वाले संभावित हादसे से निपटना है,क्योंकि,यह बॉर्डर एक तो आतंकी निशाने पर रहता है,दूसरा की कभी भी कोई भी ट्रेन डिरेल्ड होने या इसी तरह के अन्य रेल दुर्घटना से निपटने के साथ यात्रियों को सुरक्षित बचाने के लिए अलर्ट रहना जरूरी है.
बैठक में रेलवे के साथ-साथ जिला प्रशासन, अग्निशामक विभाग व एनडीआरएफ के अधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान एनडीआरएफ 9 वीं बटालियन जे पी प्रसाद के द्वारा रेल हादसे के तुरंत बाद की जाने वाली तैयारियों और जिम्मेवारियों के साथ-साथ एनडीआरएफ के कार्यो के संबंध में बताया गया. जबकि पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के सिनीयर डीएसओ प्रवीण कुमार के द्वारा सभी स्टॉक होल्डर को आवश्यक ब्रिफिंग की गयी. इसके बाद मंगलवार को होने वाले मॉक ड्रील के कार्यक्रम की अंतिम रणनीती तैयार की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम मनीष शर्मा ने बताया कि भेलवा साइडिंग में फाटक संख्या 35 पर इस मॉकड्रील को किया जायेगा, जिसको लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी हो चुकि है. इसको लेकर एनडीआरएफ की टीम भी रक्सौल पहुंच चुकी है. मौके पर सिनीयर डीइएनII संजय कुमार, सिनीयर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सिनीयर डीईई टीआरडी भीमसेन सिंह, एई टीआरडी सुनिल कुमार, एईएन अखिलेश्वर मिश्रा के साथ-साथ स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, डीसीआई संजय कुमार, यातायात निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार,आरपीएफ के सहायक सेनानायक एम के राय, एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सूरज कुमार, सीआइटी सुधीर कुमार मिश्रा, सीडब्लूएस उमेश कुमार, एसएसई विद्युत प्रशांत कुमार मिश्रा, माल अधीक्षक प्रबोध कुमार, अग्निशामक पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद, अनुमंडलीय अस्पताल रक्सौल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन कुमार, डॉ आर पी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.