आदापुर।(vor desk)।राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद के निदेशक के निर्देश पर स्कूल लीडरशिप एकेडमी द्वारा मंगलवार को आदापुर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर का वीडियो डॉक्यूमेंट्री बनाया गया । यह वीडियो डॉक्यूमेंट्री एस. एल. ए द्वारा नेशनल पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। एस .एल .ए. एनसीइआरटी से सम्बद्ध है। विद्यालय के शिक्षक म. नुरूल होदा ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री वीडियो के लिए सात सदस्यीय टीम विद्यालय पहुंची।जिसमें एस सी आर टी ( SCRT ) पटना के वीर कुमारी कुजूर, SCRT पटना के व्याख्याता डा. लव कुमार व मोहम्मद मोबस्सर जावेद , दिलीप भारतीय, डाक्टर प्रियंका सिंह एवं पटना के शिक्षक आदित्य ठाकुर व कार्यक्रम प्रमुख तापस रंजन शामिल थे।टीम प्रातः 09 बजे विद्यालय पहुंची, जहां चेतना सत्र एवं शैक्षणिक गतिविधियों का वीडियो तैयार किया गया। पूरी टीम ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, प्रभावी चेतना सत्र , बच्चों के स्मार्टनेस एवं बोल्डनेस देख कर काफी प्रभावित हुए। अच्छे कार्य के लिए शिक्षकों एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी।