रक्सौल।(vor desk)।भारतीय जनता पार्टी के संगठन जिला रक्सौल की जिला कार्यसमिति की बैठक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में जिला अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रम आगामी चुनाव एवं संगठन मजबूती के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के कंधे पर है। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित चनपटिया के विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि महागठबंधन की सरकार से पूरा बिहार त्रस्त है, फिर से बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है और सुशासन बाबू समाधान यात्रा लेकर घूम रहे हैं। इस समाधान यात्रा से बिहार को कुछ भी लाभ मिलने वाला नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी ।बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व एमएलसी बबलू कुमार गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में होना है ।इसको ले कर 10 मार्च से पहले सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख का कार्य पूरा कर ले ।श्री गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान रेल बजट में सीमाई क्षेत्रों के स्टेशनों के विकास के लिए जो पैसा एलॉट किया है उसके लिए सीमा क्षेत्र मैं खुशी का माहौल है।इसमें रक्सौल स्टेशन को वर्ल्ड क्लास का बनाना है। श्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का तो सिद्धांत ही अंत्योदय है ,जिसमें समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति को भी भारतीय जनता पार्टी मजबूती पहुंचाने का कार्य करती है। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ,राजीव द्विवेदी, राकेश ठाकुर ,गुड्डू सिंह, इंजीनियर जितेंद्र कुमार, प्रदीप सर्राफ, अशोक पांडे, मुकुल सिंह, राकेश कुशवाहा ,अखिलेश गुप्ता, पुष्पेंद्र तिवारी, ज्योति नारायण चौधरी ,सुभाष सिंह, लालबाबू सिंह ,निरंजन कुमार ,अंकुर चौधरी, राजकिशोर सिंह उर्फ भगत जी, विनोद सिंह ,लल्लन साहनी ,ध्रुव प्रसाद, सरिता राय, विजयलक्ष्मी, रामबाबू शर्मा ,मदन पटेल ,विजय कुशवाहा, शंभू गुप्ता, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन हरिमोहन भगत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफ़ेसर मनीष दुबे ने किया।