रक्सौल।( vor desk )।गोविंदगंज के पूर्व विधायक व बाहुबली भाजपा नेता राजन तिवारी को पूर्वी चंपारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी भारत -नेपाल सीमावर्ती रक्सौल के हरैया इलाके से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चम्पारण पुलिस की हरैया,रक्सौल व एसटीएफ टीम के सहयोग से उत्तरप्रदेश पुलिस टीम ने राजन तिवारी को हरैया ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। मोतिहारी एसपी कुमार आशीष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजन तिवारी के खिलाफ उप्र में कई केस दर्ज है। वहां की पुलिस ने राजन तिवारी के खिलाफ 20 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस को सूचना मिली की राजन तिवारी रक्सौल के समीप हरैया ओपी क्षेत्र में हैं। इसके बाद हरैया ओपी अध्यक्ष के सहयोग से उत्तरप्रदेश की पुलिस ने पूर्व विधायक राजन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें, गोरखपुर पुलिस ने बिहार के पूर्व विधायक और माफिया राजन तिवारी पर शिकंजा कसा है। गैंगस्टर के मुकदमे में पेशी पर न आने पर माफिया राजन तिवारी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने सीओ कैंट श्याम देव के नेतृत्व में तीन टीम गठित की है।उल्लेखनीय है कि राजन तिवारी के खिलाफ 17 साल से जारी हो रहे वारंट को गायब कर दिया जा रहा था।
उत्तरप्रदेश में राजन तिवारी की सक्रियता को देख शिकंजा कसते हुए उप्र डीजीपी मुख्यालय ने प्रदेश के 61 माफिया की सूची में उसका नाम शामिल कर लिया। जोन कार्यालय से राजन पर दर्ज मुकदमे की जांच शुरू हुई तो पता चला कि गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी 17 साल से वह कोर्ट में पेशी पर नहीं आ रहा। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने राजन को गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश करने के लिए सीओ कैंट श्याम विंद के नेतृत्व में टीम बनाई.जिसमें प्रभारी निरीक्षक कैंट, एसओजी व सर्विलांस की टीम शामिल हैं।