रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के द्वारा तिरंगा प्रभात फेरी आयोजित हुआ।अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में शनिवार की सुबह तिरंगा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया,,जिसके तहत नगर परिक्रमा की गई और जन जन में संदेश दिया गया कि हर घर मे तिरंगा लगाएं।’रघुपति राघव राजा राम ,पतित पावन सीता राम,सबको सन्मति दे भगवान ‘जैसे भजन व राष्ट्रभक्ति गीत गाते हुए चिकित्सक ,स्वास्थ्य कर्मी, जीएनएम एवं एएनएम ने अस्पताल परिसर से निकल कर नगर परिक्रमा की।
आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत ‘ हर घर तिरंगा ‘अभियान को सफल बनाने की अपील किया गया।जिंसमे कहा गया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा लहराए।वहीं,सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील किया गया कि अपने देश के आजादी 75 साल पर अमृत महोत्सव मनानें के उपलक्ष्य में अपने अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाए तथा अपने आस पड़ोस के लोगो को भी तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित करे।
इस मौके पर डॉक्टर मुराद आलम,डॉ प्रिया साहा, डॉ राजेंद्र प्रसाद,डॉ विमलेश कुमार,डॉ अजय कुमार, डॉ प्रकाश मिश्रा, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, मूल्यांकन अनुश्रवण सहायक जयप्रकाश कुमार,लेखापाल शिल्पी कुमारी, लिपिक रणजीत कुमार गुप्ता,स्वास्थ्य कर्मी रूप किशोर सिंह,कामेश्वर प्रसाद,नवल किशोर सिंह,दीप राज देव,पंकज कुमार,लालू कुमार,हरी नन्दन राय,आकाश कुमार, जीएनएम राजनंदनी सिंह,स्वीटी कुमारी,एएनएम सुनीता कुमारी ,मीरा कुमारी,मोनिका कुमारी,समेत धुरेन्द्र पासवान,नरेश ठाकुर,शंभु राय,मुन्नी लाल राय,उमा देवी,संगीता देवी,शिला देवी,आस्मा खातून आदि शामिल रहे।( रिपोर्ट:राकेश कुमार/फ़ोटो -डीके कुशवाहा )