रक्सौल।(vor desk )।नॉन वेज आइटम के लिए नेपाल की दौड़ लगाने वालों के लिए खुशी की खबर है।शहर में चिकेन के विभिन्न आइटम की सेवा देने वाले रेस्टुरेंट का उदघाटन हो चुका है।जिसका नाम रखा गया है-”चिकेन लवर्स’!रक्सौल के मुख्यपथ स्थित बड़ी मस्जिद भवन के सामने,
जिला परिषद मार्केट में शुक्रवार यानी रक्षा बंधन पर्व पर इसका शुभारम्भ हुआ।
उद्घाटन सुनैना शर्मा ने फीता काट कर किया।जो रेस्टुरेंट संचालक तरुण प्रकाश उर्फ बंटी की मां हैं।तरुण प्रकाश ने बताया कि रक्सौल में नॉन वेज का क्रेज बढा है,लेकिन,आइटम व सर्विस की कमी से लोग नेपाल या अन्य बड़े शहरों की दौड़ लगाते हैं।जिसको देखते हुए यह रेस्टोरेंट शुरू किया गया है,जिसमे केवल चिकेन का विभिन्न आइटम उपलब्ध होगा।इसमे फिलहाल चिकेन शावरमा, चिकेन तन्दूर, क्रिस्पी चिकेन लेग पीस,क्रिस्पी विंग्स आदि जैसे लजीज आइटम काफी किफायती रेट में उपलब्ध कराया जा रहा है।जो लखनवी अंदाज में है।उन्होंने बताया कि चिकेन के आइटम को बनाने के लिए ‘हैंड मेड’ की जगह हम ‘ गैस ओवन’ का इस्तेमाल कर रहे हैं,जो यहां के लिए अत्याधुनिक व सुरक्षित तकनीक है।उन्होंने बताया कि आगे आइटम को और बढ़ाया जाएगा।
मौके पर डॉ मुराद आलम,रणजीत सिंह,तबरेज आलम,राज कुमार गुप्ता,राजन प्रसाद, अरविंद जायसवाल,अमरजीत वर्मा, मो अरशद, स्वीटी कुमारी,पेंटर संजय कुमार ,साहिल, पवन कुमार,दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।