Sunday, November 24

रक्सौल-वीरगंज बॉर्डर पर ‘मैत्री सूत्र बंधन’कार्यक्रम आयोजित, पूर्व उप मुख्य मंत्री रेणु देवी ने ‘नेपाली भाइयों’ को बांधी राखी!

रक्सौल।( vor desk )।भारत-नेपाल सीमा पर इस बार भाई -बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन अनोखे अंदाज में मनाया गया।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेत्री रेणु देवी ने रक्सौल-वीरगंज बॉर्डर पर नेपाली राजनीतिज्ञों- पुलिस -प्रशासन ,सेना , एपीएफ के अधिकारियों सहित -समाजसेवियों- प्रबुद्धजनों को राखी बांधी और मुहं मीठा कराया।

उन्होंने कहा कि भारत -नेपाल का संबंध बेटी रोटी व रक्त का है।सदियों पुराने इस सम्बंध को कोई तोड़ नही सकता।यह रक्षा बंधन का पर्व इस रिश्ते को और मजबूत बनाता है।हमारी यही कामना और चाहत है कि इस रिश्ते को किसी की नजर न लगे।उन्होंने कहा कि नेपाल श्री लंका वाली स्थिति में नही है,न होगी।भारत सरकार हर पल नेपाल सरकार के साथ कदम कदम पर मजबूती से खड़ी है।


बता दे कि इस कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार की शाम नेपाल-भारत सहयोग मंच( नेपाल )की ओर से किया गया था।जिसकी शुरुआत शांति,प्रेम,सौहार्द व आपसी बेहतर सामंजस्य व अटूट मैत्री रिश्ते की कामना के साथ मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से मैत्री पुल पर एक दूसरे देश का झंडा आदान प्रदान के बाद गुब्बारे उड़ा कर किया गया ।फिर दोनो देशों का राष्ट्र गान गुंजित हुआ।रक्सौल-वीरगंज को जोड़ने वाले मैत्री पुल पर आयोजित ‘मैत्री सूत्र बंधन’ कार्यक्रम की अगुवाई मंच के अध्यक्ष अशोक कुमार वैध व महा सचिव बाल मुकुंद खरेल( अधिवक्ता) ने की।उन्होंने विशिष्ट अतिथियों यथा पूर्व उप मुख्य मंत्री व सांसद डॉ संजय आदि को पुष्प गुच्छ ,अंग वस्त्र व पशुपतिनाथ का प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया ।मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र किशोर ने किया।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर नेपाल और भारत के बीच ऐतिहासिक और अद्वितीय लोगों से लोगों के बीच सम्बन्धों का सम्मान करते हुए ‘मैत्री-सूत्र बंधन’ और शुभकामना आदान प्रदान करना है।कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल भी अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे,जिन्हें नेपाल की डिप्टी स्पीकर पुष्पा भुसाल समेत अन्य उपस्थित नेपाली बहनों ने राखियां बांधी।डॉ संजय ने इस तरह के आयोजन को प्रेम -सामंजस्य बढ़ाने वाला पर्व बताते हुए कहा कि मैत्री रिश्ते को आने वाले दिनों में रक्सौल -काठमांडू रेल और मजबूत बनाएगी,हमारी चाहत है कि यह जल्द बने।इस पर काम चल रहा है।रक्सौल हवाई अड्डा को भी चालू करने के लिए प्रयास जारी है,इसके लिए भारत के उड्डयन मंत्री सकरात्मक हैं ।उन्होंने कहा कि भूकम्प आपदा हो या वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण ,भारत हरेक मौके पर नेपाल के साथ खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा।

कार्यक्रम में वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास के भारतीय महा वाणिज्य दूत नितेश कुमार ने भारत के आजादी के अमृत महोत्सव व रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी।कहा कि रक्सौल के सौंदर्यीकरण व बेहतरी के लिए पूर्वी चंपारण प्रशासन से मीटिंग हुई है,अपने स्तर पर भी हर सम्भव कोशिश में हूँ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य व पूर्व मंत्री अजय चौरसिया,मधेश प्रदेश के खाने पानी मंत्री व कांग्रेस नेता विधायक ओम प्रकाश शर्मा,वीरगज के मेयर राजेश मान सिंह,वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ,पूर्व अध्यक्ष गोपाल केडिया,प्रो डॉ अनिल सिन्हा, सीमा जागरण मंच के प्रदेश कॉर्डिनेटर महेश अग्रवाल,प्रो डॉ स्वयंभू शलभ, मंच के उपाध्यक्ष सत्य नारायण केयाल, बाबू लाल चचान समेत पर्सा जिला के सहायक सीडीओ भीम कांत पौडेल समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!