–भारतीय महावाणिज्य दूतावास के राजदूत नितेश कुमार,एसएसबी कमांडेंट, बिकास कुमार, आईसीपी प्रबन्धक प्रवीण कुमार,एमिग्रेटिन डीएसपी ए के पंकज सहित अधिकारी रहे मौजूद
रक्सौल।(vor desk )।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रक्सौल आईसीपी के तत्वधान में आईसीपी परिसर में रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस दौरान स्कूली छात्राओ ने भारतीय महावाणिज्य दूतावास के राजदूत नितेश कुमार ,एसएसबी कमांडेंट विकास कुमार,आईसीपी प्रबन्धक प्रवीण कुमार,एमिग्रेटिन कार्यालय के डीएसपी ए के पंकज,एसएसबी डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार,आईसीपी नेपाल के अधिकारी प्रकाश सिंह ,डंकन हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ प्रभु जोसेफ,मधु सिंह सहित अन्य अधिकारी व एसएसबी जवानों के कलाई पर राखी बांध मुह कराई तथा भाइयो की लंबी उम्र की प्रार्थना की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईसीपी प्रबन्धक प्रवीण कुमार व संचालन शारदा कला केंद्र की निदेशिका शिखा रंजन ने की । रक्षा बन्धन कार्यक्रम में कस्तूरबा स्कूल की छात्रा रेखा कुमारी,सुमन कुमारी,मुस्कान कुमारी,प्लवी कुमारी ,,खुशी कुमारी ,सुरुचि कुमारी,जय श्री कुमारी,अंजू प्रवीण, प्रिया कुमारी,ज्योति कुमारी,पलक कुमारी,गुंजन कुमारी,पूजा कुमारी,प्रिया कुमारी आदि ने भाग लिया ।इस कार्यक्रम में ग्रो प्ले जीनियस स्कूल रक्सौल व कस्तूरवा स्कूल के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस मौके पर श्रीदेवी प्रवीण, अशोक मधुकर,रजत कुमार सराफ,मुकेश कुमार आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
एसएसबी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्लॉड डोनेशन केम्प का हुवा आयोजन
रक्सौल।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एसएसबी 47 बटालियन के तत्वधान में आईसीपी परिसर में ब्लॉड डोनेट केम्प का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी से आई तीन सदस्यीय टीम में शामिल डॉ नागेंद्र कुमार,लेब टेक्नीशियन रणजीत कुमार श्रीवास्तव,सहयोगी बिनोद कुमार ने एसएसबी कमांडेंट विकास कुमार ,डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारियो व जवानों का ब्लड संग्रह किया ।कमांडेंट विकास कुमार ने बताया रक्तदान सबसे बड़ा दान है।उन्होंने बताया कि हम जो ब्लड डोनेट करते है उसका उपयोग आपातकालीन परिस्थियों में जरूरतमन्दों की जान बचाने के लिये किया जाता है। उन्होंने और लोगो से भी रक्तदान करने का आग्रह किया ।