रक्सौल ।( vor desk)।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल के तत्वाधान में शुक्रवार को शहर के बैंक रोड स्थित श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में सावन मेला ” सुरंगो सावन” का भव्य आयोजन किया गया।जिसका उद्देश्य समाज में परस्पर प्रेम व सौहार्द का वातावरण बनाना है । मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा श्रीमती वीणा गोयल सचिव सोनू काबरा ने संयुक्त रूप से बताया कि यह सावन का मेला लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है।इस दौरान मेला में आयी महिलाओं एवं नगर के गणमान्य लोगों ने लजीज व्यंजनों का भरपूर लुत्फ़ उठाया तथा विभिन्न स्टॉलों से जमकर मनपसंद सामानों की खरीददारी की । इस मौके पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा श्रीमती वीणा गोयल एवं सचिव सोनू काबरा ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य पर पिछले चार वर्षों से यह आयोजन लगातार किया जा रहा है । सुरंगों सावन मेला में समाज की महिलाओं ने विभिन्न पकवानों ,श्रृंगार सामग्री , सजावटी एवं कलात्मक सामानों के साथ पूजा सामग्री ,राखियां, डिजाइनर कंगन , रंगबिरंगी राखियां , लुम्बा , कुर्ती ,साड़ियां, नये फैशन के दुपट्टे के साथ विभिन्न घरेलू उपयोगी सामानों के स्टाॉल लगे तथा उक्त स्टॉल पर महिलाओं ने खूब खरीददारी की।वहीं मेला में सबसे बड़ा आकर्षण का केन्द्र चकिया से आयीं सीमा अग्रवाल का वर्ल्ड फ्रस्ट स्पीकिंग म्यूजिकल संपूर्ण भगवद्गीता एवं हनुमान चालीसा रही।
वहीं बच्चों ने भी मेला का खूब लुत्फ़ उठाया तथा विभिन्न मनोरंजक गेम का आनंद लिया ।वहीं मेला में लगे विभिन्न स्टॉलों में चटपटी चाट, मोमोज, चाउमीन , पास्ता , समोसा तथा सॉफ्ट ड्रिंक पर महिलाओं एवं बच्चों की खासी भीड़ दिखी । इस अवसर पर आभा केशान , नीलम हिसारिया, अनुप्रिया मेवाड़ ,सुनीता शाह , संगीता रूँगटा ,स्नेहा अग्रवाल , अनुराधा शर्मा , नवीं बुटिक ने स्टॉल लगाया । बताया कि स्टॉल की धनराशि का सदुपयोग समाज कल्याण के लिए संस्था कृतसंकल्पित है। सावन का महीने का धार्मिक के साथ प्रकृति की नैसर्गिक सुन्दरता के लिए खासा महत्व है । इसलिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । इस मौके पर कोषाध्यक्ष संगीता धानोठिया, उपाध्यक्ष अनुजा अग्रवाल, सुशीला धानोठिया,अनुराधा शर्मा ,सारिका अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, रचना रूँगटा, शशि अग्रवाल, मीना भरतिया,शिखारंजन,सुमन अग्रवाल, सुनीता शाह , रचना रूँगटा ,नीलम खेतान, बबीता रूँगटा , संगीता रूँगटा, मधु अग्रवाल ,समेत महिला सम्मेलन के कई सदस्य उपस्थित रहे !