Monday, November 25

रक्सौल -भागलपुर के बीच शुरू हुई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन,सांसद डॉ संजय व विधायक प्रमोद सिन्हा ने हरी झंडी दिखा ट्रेन को किया रवाना

रक्सौल।(vor desk )।
गुरुवार को श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 05551/05552
का शुभारंभ हुआ। रक्सौल स्टेशन पर सुबह के 5.15 मिनट पर भाजपा सांसद सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल व भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रेलवे के अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया । कावरियों के सुबिधा के लिये रक्सौल से भागलपुर तक 14 जुलाई से 11 अगस्त तक इस ट्रेन का परिचालन होगा।ये ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी ।भाजपा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कावरियों के सुविधाओ के लिये इस ट्रेन के परिचालन के लिये रेल मंत्री से आग्रह किया गया था,जिसके परिणाम स्वरूप इस ट्रेन का आज से परिचालन शुरू हुआ है।इस दौरान सीनियर डीसीएम चन्द्रशेखर प्रसाद ने सांसद डॉ संजय जायसवाल व बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा (कुशवाहा)को अंगवस्त्र व बुके देकर स्वागत किया।
इस दौरान मौके स्टेशन अधीक्षक अनील कुमार सिंह,आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर कस्यप,एसीएम एकबली बैठा ,जेडयूसीसी मेम्बर राकेश जायसवाल आदि मौजूद थे।

सावन के पहले दिन शिवभक्तों को सौगात!

मास सावन के प्रथम दिन रक्सौल से सुल्तानगंज जाने वाले शिव भक्तों के लिए यह ट्रेन चालू हुई। चंपारण और नेपाल के अलग-अलग हिस्सों से शिव भक्त बाबा को जलाभिषेक करने के लिए लाखों-लाख की संख्या में सुल्तानगंज जाते हैं। इस ट्रेन के परिचालन से चंपारण के साथ-साथ नेपाल के भी श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन अब दूभर नहीं, सुलभ हो जाएगा। दो साल के अंतराल पर हो रहे श्रावणी मेले में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की ट्रेनों में भीड़ हो जाती। इसी को देखते हुए सावन मेला स्पेशल ट्रेन का रक्सौल से भी आरंभ किया गया।

गाड़ी संख्‍या 05551/05552 रक्सौल–भागलपुर-रक्सौल स्‍पेशल ट्रेन (सप्‍ताह में 5 दिन) की समय-सारिणी निम्न है: यह स्पेशल ट्रेन रक्सौल और भागलपुर के बीच 14.072022 से 11.08.2022 तक सप्ताह में 5 दिन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्‍या 05551 रक्सौल–भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14.07.2022 से 11.08.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को 5.15 बजे खुलकर 15.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 05552 भागलपुर–रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14.07.2022 से 11.08.2022 तक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 3.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 4 और शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन छौरादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मनकट्ठा, किऊल, जमालपुर, सुलतानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!