रक्सौल।(vor desk )। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा रक्सौल को एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस मिला है।जिसे रक्सौल एसडीओ आरती,अनुमण्डल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन कुमार व यूनिसेफ के एसएमसी डॉ धर्मेंद्र कुमार ने सँयुक्त रुप से रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से हरि झंडी दिखा कर रवाना किया।जिसके बाद यह 102 एम्बुलेंस सेवा मरीजो की सेवा के लिए क्षेत्र में रवाना हो गया।एसडीओ आरती ने बताया कि इस एम्बुलेंस के परिचालन से आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा में गुणात्मक सुधार होगा तथा आम लोगों को इससे लाभ मिलेगा। साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों के मरीजों को समय सीमा के अंदर आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी। इस पहल से मरीजों को उच्चतर इलाज की सुविधा वाले अस्पतालों में ले जाने में काफी सुविधा होगी। ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती माताओं, बीमार शिशुओं, गंभीर रूप से बीमार मरीजों एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की इससे तत्काल स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जन सुविधा के दृष्टिकोण से शीघ्र ही रक्सौल को एक और एम्बुलेन्स मिलेगा।
वहीं, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन कुमार ने कहा कि रक्सौल का एम्बुलेन्स जर्जर हो गया था।जिसके बाद लम्बे समय से नए एम्बुलेंस की मांग की जा रही थी,जो अब पूरी हुई है।यह एम्बुलेन्स हाईटेक है ।जिसमे कार्डियक मॉनिटर,जरूरी मेडिकल इक्यूपमेंट,जीवन रक्षक दवाएं आदि की सुविधा मौजूद ।मौके पर डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह,डॉ अजय कुमार,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, रवीं रंजन,स्वास्थ्य कर्मी रणजीत गुप्ता,जयप्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे।