रक्सौल।( vor desk )। आर्मी का झांसा देकर साइबर ठगी का नया तरीका इस्तेमाल किये जाने का खुलासा हुआ है।मोतिहारी न्यू चांदमारी, दुर्गानगर निवासी किसान कृष्ण कुमार सिंह को झांसा देकर ठगी की गयी है।वे आलू को कोल्ड स्टोरेज में स्टोर करके रखते हैं,ताकि अच्छे कीमत पर बेची जा सके।जिसकी भनक ठग गिरोह को लगी और ठगी का शिकार बना लिया।फर्जी आर्मी ने किसान को यह कहा कि आपको सेना का स्थाई ग्राहक बना दिया जाएगा।
किसान श्री सिंह के पुत्र अविनाश कुमार आर्मी के फर्जी ऑर्डर पर गच्चा खाकर पचास बोरा आलू की आपूर्ति करने मंगलवार को जब पनटोका एसएसबी कैम्प पहुंचे तो एसएसबी की ओर से ऐसा कोई ऑर्डर नहीं देने की बात कही गयी। श्री कुमार ने बताया कि उन्होंने फार्मर बाजार नामक ऑनलाइन ग्रुप में अपना मोबाइल नंबर एड कर रखा है। उस मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया जिसने अपने खुद को भारतीय सेना का कमांडो बताया। फोन पर कहा कि पनटोका आर्मी कैम्प रक्सौल में 50 बोरी आलू की जरूरत है। कैम्प में आने पर आलू की डिलीवरी करने के बाद नकद मिल जाएगा। उसने आर्मी का एक आईकार्ड भेज दिया जिससे वे धोखा खा गये व पूर्ण रूप से आश्वस्त होकर उसके दिए हुए बार कोड को स्कैन कर दिया। स्कैन करते उनके खाते से 3000 रुपये कट गए। उस व्यक्ति द्वारा और 22,000 रुपये डालने के लिए कहा गया । परंतु अविनाश द्वारा खाते में और पैसे न होने के कारण 22000 रुपये नहीं भेज पाए। जब पिकअप से 50 बोरी आलू लेकर पनटोका एसएसबी कैम्प पहुंचे। तो कैम्प द्वारा इस प्रकार की कोई भी बुकिंग न किये जाने की जानकारी दी गयी। एसएसबी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की गहन छानबीन करके ठग गिरोह का पता लगाया जा रहा है ।