रक्सौल।( vor desk )।दो साल बाद 14 जुलाई से शुरू होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सफर को आसान करने के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। कांवरियों की सुविधा के लिए रक्सौल से भागलपुर के रास्ते देवघर तक लगभग एक महीने के लिए इस ट्रेन का परिचालन होगा।
श्रावणी स्पेशल मेला ट्रेन का परिचालन शुरू करवाने के स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल का सप्रेम आभार जताते हुए कोटि कोटि धन्यवाद दिया है।
जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन की शुभारंभ 14 जुलाई को होगा। ट्रेन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल और स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा रक्सौल स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि कांवरियों की सुविधा के लिए रक्सौल से 14 जुलाई से 11 अगस्त तक परिचालन होगा। इस ट्रेन से सीमांचल क्षेत्र काफी लाभान्वित होगा। इस ट्रेन का स्टॉपेज रक्सौल बाद छौड़ादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रुणिसैदपुर, मुज्जफरपुर, समस्तीपुर,बरौनी, मनकथा, कियूल, जमालपुर,सुल्तानगंज, भागलपुर होगा। यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलेगी।