Tuesday, November 26

आईसीपी प्रबंधक ज्ञानेन्द्र सिंह को भारत विकास परिषद ने दी भावभीनी विदाई,नए प्रबन्धक बने प्रवीण कुमार

रक्सौल।(vor desk) भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के तत्वावधान में आईसीपी प्रबंधक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के स्थानांतरण पर आईसीपी परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, संरक्षक अवधेश सिंह, संरक्षक महेश अग्रवाल, प्रांतीय संगठन सचिव उमेश सिकारिया, सचिव नीतेश कुमार सिंह, सेवा संयोजक योगेंद्र प्रसाद, अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ.एस.के.सिंह, द्वारिका सर्राफ, संगठन सचिव विजय कुमार साह, दिनेश प्रसाद, मनोज सिंह, अजय कुमार तथा मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी द्वारा ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह को माल्यार्पण कर दुशाला ओढ़ाकर, स्मृति-चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र तथा अध्यात्म से जुड़ी पुस्तकें भेंट कर सम्म्मानित किया गया। परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने विदाई समारोह में निवर्तमान प्रबंधक महोदय के कार्य काल की प्रशंसा करते हुए उनकी मृदुभाषिता एवं मिलनसार व्यक्तित्व की चर्चा की। वहीं परिषद के संरक्षक अवधेश सिंह ने कहा कि श्री ज्ञानेन्द्र के चुम्बकीय आकर्षण है जो एक बार उनसे मिल ले वह उनका मुरीद हो जाता है। महेश अग्रवाल ने कहा कि ज्ञानेन्द्र सर से जुड़ी स्मृतियां सदा हमारे जेहन में रहेंगी। डॉ.एस.के.सिंह ने नये सफर के लिए बधाई तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने कहा कि श्री ज्ञानेन्द्र जी का संपूर्ण व्यक्तित्व परिषद के लिए प्रेरणास्रोत रहा। वे कुशल प्रशासक के साथ साहित्य, कला, संस्कृति एवं समाज के प्रति उनका गहरा लगाव तथा कुछ करने की छटपटाहट ने उन्हें परिषद के बेहद करीब ला दिया। वहीं निवर्तमान आईसीपी प्रबंधक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने अपनी विदाई पर भावुक होते हुए कहा कि भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों ने जितना सम्मान दिया तथा उनके सहयोग से जितने भी कार्यक्रम परिसर में संपादित हुए वे सभी काफी सराहनीय व अनुकरणीय रहे।

प्रवीण कुमार बने नए आइसीपी प्रबन्धक :


लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रवीण कुमार को रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट(आइसीपी ) के प्रबन्धक नियुक्त किया है।नव पदस्थापित प्रबन्धक श्री कुमार का स्वागत करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!