रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल के नव पदस्थापित उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कुमार ने की।उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य से संबंधित योजना अब अनमोल एप के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा । ताकि स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न गतिविधियों को एक जगह बैठे जानकारी प्राप्त किया जा सके।
जिसको लेकर प्रखण्ड के स्वास्थ्य कर्मियों को अनमोल एप व ई संजीवनी से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई।बताया कि एप्स पर डाटा अपलोड करने पर गर्भवती महिलाओं व माताओं को समय समय टिकाकरण समेत विभिन्न जानकारी ससमय मोबाइल मैसेज के माध्यम से प्रेषित होगी।इस दौरान स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार व एमएनई जय प्रकाश कुमार ने क्षेत्र की सभी 16 एएनएम को अनमोल एप का प्रशिक्षण दिया। विभाग द्वारा जारी टैब में ऐप को चलाने,सभी प्रकार के डाटा का डाउन लोड करने, सभी प्रकार के दस्तावेजों को ऐप में ऑन लाइन रखने ,डाटा विभाग को प्रेषित करने आदि अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी गयी।इस क्रम में सभी एएनएम को अपने क्षेत्र में गैर संचारी रोग के प्रति जागरूक करने व जांच में लक्षण मिलने पर पीएचसी रेफ़र करने व नियमित टिकाकरण का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर डॉ अमित कुमार जायसवाल,डॉ अजय कुमार, डॉ दीप श्री,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,डॉ प्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।