मोतिहारी।( vor desk )।पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आई.सी.पी रक्सौल के मार्ग से नेपाल जाने वाले नेपाली वाहनों (ट्रक,टिपर, ट्रेलर) के आवागमन एवं अन्य विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क एवं पुल का निर्माण यथाशीघ्र सुनिश्चित करें ।
रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि एन एच ए आई सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना सुनिश्चित करें ।
संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रक्सौल में आर ओ बी निर्माण हेतु प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें ।
रक्सौल में एयरपोर्ट निर्माण हेतु स्थलीय जांच के लिए संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी श्री अशोक ने कहा कि आईसीपी रक्सौल के मार्ग चालू हो जाने पर भारत एवं नेपाल के रिश्ते और भी मजबूत होंगे ।
इस अवसर पर लैंड कस्टम रक्सौल की
उपायुक्त पिंकी कुमारी , एल.पी .ए.आई ( आई.सी .पी), के प्रबन्धक ज्ञानेंद्र सिंह,
भूमि उप समाहर्ता राम दुलार राम,सीओ विजय कुमार, पथ निर्माण विभाग, मोतिहारी के कार्यपालक पदाधिकारी अशोक कुमार ,
कार्यपालक अभियंता ,विद्युत आपूर्ति प्रमंडल , रक्सौल आदि उपस्थित थे ।
बात दे कि जिला प्रशासन ने 1अगस्त 2022 से आइसीपी रोड होंते नेपाल के लिए ट्रांसपोर्टेशन चालू करने की तैयारी शुरू कर दी है।इसके लिए ट्रांसपोर्टेशन के लिए टाइम व रूट का निर्धारण भी किया गया है।