
रक्सौल के थानाध्यक्ष अभय कुमार ने शांत कराया मामला,22 सितम्बर से बनेगा प्रमाण पत्र!

रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल स्थित वाहन प्रदूषण जांच केंद्र द्वारा प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र नही बनाने व आल ताल के विरोध में गुरुवार को वाहन चालकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।इस दौरान दर्जनों बाइक व वाहन चालकों ने लक्ष्मीपुर स्थित मोकामना मंदिर के पास स्थित कार्यालय के आगे सड़क अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया गया।नारेबाजी की गई।इससे काठमांडू-दिल्ली सड़क खण्ड का रक्सौल-सुगौली खण्ड घण्टो अवरुद्ध रहा।सूचना मिलते ही रक्सौल के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अभय कुमार ने दल बल के साथ पहुच कर समझा बुझा कर मामला शांत कराया और आश्वासन दिया कि 22 सितम्बर से प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि रक्सौल पुलिस इस दौरान सख्ती नही करेगी।
FOR ADVERTISEMENT CONTACT
VOICE OF RAXAUL
9472222822,
हालांकि,आक्रोशित समूह का आरोप था कि केंद्र द्वारा अप्लाई के लंबे अरसे तक प्रमाण पत्र नही दिया जा रहा।कभी ताला बंद रहता है।कभी आल टाल किया जाता है।कई लोगों ने यह आरोप लगाया कि 100 रुपये लिए जाते हैं।कई बार मनमानी कर बैक डोर से आने के नाम और ज्यादा वसूली की जाती है।यही नही पैसे देने के बाद बिना जांच के ही प्रमाण पत्र दे कर ‘फिट’ बता दिया जाता है।दर्जनों लगों का आक्रोश यह भी था कि सूचना लगा दी गई है कि 21 सितम्बर तक प्रमाण पत्र नही बनेगा।जबकि,स्थानीय भोला कुमार,चन्दन कुमार, विक्रम कुमार, आदि ने बताया कि प्रमाण पत्र नही मिलने से कड़ाई और जुर्माना की स्थिति है।शहर या शहर से बाहर कही आना जाना मुश्किल हो गया है।इस पर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने आश्वस्त किया कि रक्सौल पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।किसी के साथ कोई ज्यादती नही होगी।प्रमाण पत्र शिघ्र मिलने की पहल की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक,देश भर में 1 सितम्बर से नए वाहन नियम कानून के लागू होने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है।नियमो के तहत यदि यह प्रदूषण प्रमाण पत्र नही रहेगा।तो दो हजार रुपये तक जुर्माना हो सकता है।इससे बाइक व वाहन चालक परेशान हैं।और वाहनों की जांच करा कर प्रदूषण विभाग का जांच प्रमाण पत्र जारी कराने व नवीकरण हेतु आवेदनों का ढेर लगा हुआ है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक,इसके लिए विभाग द्वारा रक्सौल में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोला गया है।इसके लिए आमरसन पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर को अधिकृत किया गया है।हालाकि, इस दौरान इस केंद्र के ब्रांच ऑफिसर अमरदीप कुमार से सम्पर्क नही हो पाया।कार्यालय में ताला लगा हुआ पाया गया ।कई लोगो द्वारा विगत कई दिनों से ताला लटके होने की शिकायत मिल रही है।वहीं,कार्यालय गेट ओर कार्यालय की ओर से यह सूचना चस्पा किया गया है कि ऑन लाइन नही होने के कारण 22 सितम्बर से प्रदूषण सर्टिफिकेट बनेगा।