रक्सौल।( vor desk )। अनुमंडल मुख्यालय के हजारीमल उच्चतर माध्मिक विद्यालय में अब तक वाणिज्य की पढ़ाई नहीं होती थी। लेकिन प्रधानाव्यापक व स्वयंसेवी संस्था के अथक प्रयास से, सत्र 2022 से वाणिज्य में बिहार बोर्ड पटना द्वारा नामांकन के लिये अनुमति दी गयी है,जिससे क्षेत्र में हर्ष है। क्षेत्र के कॉमर्स पढ़ने वाले बच्चों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। इसी कड़ी में मंगलवार को अभिषेक कुमार पटेल के नेतृत्व में छात्रों की टीम ने हजारीमल हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार सुमन तथा स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजित सिंह को सामूहिक रूप से दोशाला , फूल के माला, लडू खिलाकर व पौधा देकर समान्नित किया गया। इंटर कॉलेज बनने के बाद भी इस विद्यालय में कॉमर्स की पढाई नहीं होती थी जिस कारण छात्रों को काफी दिक्कत होती थी। इस मांग को छात्र व उनके अभिभावक द्वारा बार बार उठाया जा रहा था। छात्रों की एक टीम स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह से मिली व इसके लिए पहल करने का आग्रह किया। इस पर श्री सिंह व प्रधानाध्यापक श्री सुमन के द्वारा इसके लिए डीईओ से पत्राचार किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व अभिषेक कुमार पटेल ने किया। इस अवसर पर डॉ मुराद आलम, अरविंद जायसवाल ,नितेश कुमार, अमित कुमार , कन्हैया कुमार , पृथ्वी राज, अरबाज आलम , विकाश कुमार, विजय कुमार , युवराज सिंह ,दिपू कुमार ,साहिल अंसारी , इरफान अखतर आदि शामिल थे।