Saturday, November 23

अम्बेडकर ज्ञान मंच न मनाया छत्रपति शाहूजी महाराज की 148 वी जयंती!

रक्सौल।( vor desk )।नगर के प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में रविवार को आरक्षण के जनक राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज की 148 वी जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।इस समारोह की अध्यक्षता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने किया।इस मौके पर आगत अतिथियों ने छत्रपति शाहूजी महाराज के तैलीय चित्र के समक्ष सामूहिक रूप से केक काटा तथा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित किया।वक्ताओं ने भारत के सबसे लोककल्याणकारी राजा राजर्षि शाहूजी महाराज के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें बहुजन समाज का सच्चे हितैषी करार दिया गया।बतौर मुख्य अतिथि जेएसएस मिथिलेश कुमार मेहता ने कहा कि बहुसंख्यक समाज के बीच फैली बुराइयों व पाखण्ड को मिटाना ही शाहूजी महाराज जैसे व्यक्तित्व को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।वही विशिष्ट अतिथि बीआरपी छोटेलाल राय ने उन्हें मानवता का सच्चा प्रहरी बताते हुए आरक्षण रूपी अभिवंचित समाज के उन्नति के साधन को उनकी भागीदारी तक अक्षुण्ण रखने का संकल्प व्यक्त किया।मंच के संस्थापक मुनेश राम ने इस मौके पर अभिवंचित समाज को शिक्षा के माध्यम से सामाजिक उत्थान करने की जरूरत बताते हुए कहा कि हमें भारत में जन्मे बुद्ध,कबीर,फूले दम्पति, शाहू-पेरियार,संविधान निर्माता बाबा साहेब आदि के विचारों को आत्मसात करते हुए बहुजन समाज को सांगठनिक तौर पर मजबूत करते हुए नशामुक्ति के संकल्प के साथ स्वच्छता व शिक्षा को अपनाने पर बल दिया।वही,सदस्य चन्द्रकिशोर पाल ने शाहू जी महाराज को देश में अभिवंचितों विशेषकर बहुजनों का मुक्तिदाता करार देते हुए कहा कि दुनियाँ में पहली बार छत्रपति शाहूजी महाराज ने ही बहिष्कृत व उपेक्षित समाज को शासन व प्रशासन में पचास फीसदी आरक्षण देकर उन्हें मानसिक गुलामी से मुक्ति देने का प्रयास किया तथा वर्ष 1902 में सर्वप्रथम आरक्षण देकर अपने बड़ौदा रियासत में इसे सख्ती से लागू किया तथा शोषित-पीड़ितों के मुक्तिदाता बाबा साहेब जैसे महान विभूति को उच्च शिक्षा दिलाने में महती भूमिका निभाई थी।मौके पर मंच के संस्थापक मुनेश राम,जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता,छोटेलाल राय,पूर्व अध्यक्ष मथुरा राम,भाग्य नारायण साह,बिट्टू गुप्ता,गौतम कुमार,छोटेलाल राम,विजय कुमार, दीपक कुमार,दिनेश राम,राहुल कुमार,रामू कुमार सहित अन्य ने अंतरराष्ट्रीय नशाविमुक्ति दिवस के मौके पर नशामुक्त होकर नशामुक्ति के लिए आजीवन प्रयास करने का संकल्प व शपथ भी ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!