
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में दुर्गा पूजा की भव्य तैयारी शुरू हो गई है।शहर का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बनते हैं ।बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन को जुटते हैं ।इसको ले कर एसडीओ अमित कुमार ने रक्सौल शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।साथ ही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर श्रद्धालूओं के सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा समितियों को कई निर्देश भी दिए। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोईरियाटोला नहर के पास रावण के पुतला दहन स्थल को शहर से बाहर स्थांतरित करने का आदेश भी दिया।उन्होंने पूजा आयोजको को प्रशानिक दिशा निर्देश के अनुपालन के साथ शांति-सौहार्द के बीच पूजनोत्सव मनाने को कहा।उन्होंने इस पर जोर दिया कि सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध पूजा पंडाल यदि सन्देश दे सकें,तो,इसका समाज पर सकरात्मक असर होगा।(रिपोर्ट:लव कुमार )
