रक्सौल।(vor desk)। क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा अपने गृह पंचायत पनटोका स्थित उच्च विद्यालय हरैया में अचानक निरीक्षण हेतु पहुंचे, जहां परिसर में एक से लेकर दसवीं कक्षा संचालित है। विधायक ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के ड्रेस नहीं होने पर प्रधानाध्यापक से पूछताछ की। विधायक ने प्रधानाचार्य से कर्मचारियों की उपस्थिति का रिकॉर्ड तथा विद्यालय में छात्रों की संख्या के रिकॉर्ड की जांच की। इस दौरान बच्चों को मिड-डे मिल में दिए जाने वाले भोजन की भी जांच की गई। सभी जानकारी पर्याप्त व सही दर्शाने पर विधायक ने प्रधानाचार्य की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार अपना कार्य करने की नसीहत दी। वहीं इस वर्ष 12 वीं तक विद्यालय होने के बाद वाणिज्य संकाय में एडमिशन नहीं होने की असुविधा बताई गई। जिस पर विधायक श्री सिन्हा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कर व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार होने की बात कही।