रक्सौल।(vor desk)।आजादी के अमृत महोत्सव (भारत @75)अन्तर्गत तथा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर वीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास में 14जून को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।इस अवसर भारतीत महावाणिज्य दूतावास के अधिकारी- कर्मी, नेपाल आर्म्ड फोर्स, नेपाल पुलिस तथा नेपाल युवा उद्यमी मंच के पदाधिकारी सहित करीब 20लोगो ने रक्त दान किया।
रक्त दान जीवन दान नारा के साथ विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर भारतीय महा वाणिज्य दूत नीतेश कुमार ने कहा कि रक्त दान से शरीर का कोई नुकसान या परेशानी नहीं होता है,बल्कि,स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।आपका रक्त किसी का जिंदगी बचाने का काम करता है। उन्होंने अपील किया कि समय समय रक्तदान जरूर करना चाहिए। गौरतलब हो कि भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस पहले भी विश्व एड्स दिवस 1दिसंबर को रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया था। महावाणिज्य दुतावास के कौंसुल शशिभूषण कुमार ने बताया क रक्तदान में नेपाल रेड क्रॉस सोसाइटी पर्सा ने सहयोग किया।