•चंपारण के शिव-शक्ति इंडस्ट्रीज से होती है देश के प्रमुख मुर्गी उत्पादक राज्यों के बीच निर्यात
रक्सौल।( vor desk )। इंडो-नेपाल बॉर्डर के रक्सौल में स्थित शिवशक्ति इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण के डीलर-फार्मर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वी व पश्चिम चंपारण के डीलर एवं मुर्गी उत्पादक सम्मिलित हुए।
इस दौरान मौजूद डीलरों व फार्मरो को संबोधित करते हुए कंपनी के एमडी संजय गुप्ता ने कहा कि चंपारण मुर्गी उत्पादन के लिए बेहतर जगह है, परंतु दुर्भाग्य से आज भी चंपारण में यूपी एवं हरियाणा से चिकेन को मंगाया जा रहा है, जिसका एक बड़ा वजह है, हमारे यहां के किसान मुर्गी उत्पादन से होने वाले लाभ से अनभिज्ञ हैं। हमारा उत्पाद न्यूट्रिनो एक बेहतर मुर्गी दाना है, जो बहुत ही कम समय में किसानों को बेहतर लाभ दिलाता है। हमलोग इस प्रयास में हैं चंपारण के किसान भी इस व्यवसाय से जुड़े व बेहतर कमाई करें। हमने देश के कई नामी चिकित्सकों की सहयोग से अपने उत्पाद को बेहतर बनाया है। देश के कई राज्यों में जहां मुर्गी का उत्पादन ज्यादा होता है, वहां हमारा प्रोडक्ट अत्यंत लोकप्रिय है। इसलिए हमलोग ने तय किया है, कि अपने यहां के किसानों को इसके लिए प्रत्साहित करें कि वे इस व्यवसाय से जुड़ सकें। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल सभी डीलर एवं किसानों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बेहतर करने वाले डीलर एवं किसानों को टीवी, थरम्स, पेन, डायरी आदि भेंट किया गया। मौके पर डॉ. इकराम, अरविंद गुप्ता, अजीत मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव व पवन कुशवाहा आदि मौजूद थे।