रक्सौल।( vor desk )।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत विकास परिषद रक्सौल के बैनर तले आज दस जून शुक्रवार को संध्या 4 बजे से हास्य , ड्रामा एवं इमोशंस से भरपूर बहुचर्चित नाटक दयाशंकर की डायरी का मंचन हिन्दी एवं बांग्ला फिल्मों एवं धारावाहिकों के नामचीन अभिनेता पुण्यदर्शन गुप्ता द्वारा शहर के श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर के सभागार में होगा। इसकी जानकारी देते हुए परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि संभवतः रक्सौल के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म कलाकार द्वारा एक पात्रीय रूपक का मंचन किया जाएगा। श्री प्रियदर्शी ने बताया कि कोलकाता से रक्सौल पधारे हिन्दी एवं बांग्ला फिल्मों ,धारावाहिकों , वेबसीरीज तथा नाटक में अभिनय का अपनी शानदार अदायगी का जौहर दिखा चुके श्री पुण्यदर्शन गुप्ता रक्सौल में भी अपने अभिनय के जरिए नाट्य दर्शकों का दिल जीतेंगे ।श्रीपुण्यदर्शन की फैन फॉलोइंग न केवल कोलकाता बल्कि समूचे बंगाल में तो ह़ै ही साथ ही उत्तरप्रदेश , झारखंड तथा बिहार में उनके प्रशंसकों की कमी नहीं है।चूँँकि रक्सौल उनका ननिहाल है तथा वे अपने ननिहाल में अपने अभिनय अपनी अदायगी की छाप छोड़ना चाहते हैं।इस बावत एक नाट्य शो मंचन के लिए हामी भरी है। श्री प्रियदर्शी ने इस बात को भी रेखांकित किया कि पुण्यदर्शन गुप्ता जी हिन्दी और बांग्ला फिल्मों ,नाटक , धारावाहिकों एवं वेबसीरीज म़ें समान रूप से समर्पित कलाकार हैं। उनका नाटक और फिल्मों के प्रति समर्पण अदभूत और सराहनीय है …विषय गंभीर हो या हास्य नाटकों में उनकी पैठ असाधारण होती है …किरदारों की समझ अदभूत है..! इस नाटक के जरिए शहर म़े सुप्त पड़ी कला एवं कलाकारों को जीवंत करने का एक यह प्रयास भी है।
बता दे कि भारत विकास परिषद इस नाट्य शो के जरिए कलाप्रेमियों को भी एक संदेश देने का कार्य कर रही है ।कहा जा रहा है कि यह नाट्य शो कला एवं अभिनय में हाथ आजमा रहे नवोदित कलाकारों के लिए प्रेरणा का सबब बनेगा।परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह तथा कला एवं संस्कार संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि नाट्य शो की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है तथा सभी सदस्य भी अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे ह़ै।