रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्टेशन रोड की सड़क ‘हादसों की सड़क’ बन गई है।बुधवार को राजस्थान का एक परिवार हादसे का शिकार बन गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना ई रिक्शा के पलटने से रक्सौल स्टेशन रोड के राम जी चौक पर हुई।जहां रोड कन्सट्रक्सन डिपार्टमेंट के द्वारा बनाये गए अधूरे सड़क व नाला निर्माण कार्य की वजह से जल निकासी की बेहतर व्यवस्था हेतु नगर परिषद ने रात्रि में पुल निर्माण हेतु गढ़ा खुदवाया था।यह गढ़ा करीब 15 फिट का था।
इसी गड्ढे में ई रिक्शा जा गिरा।इस दुर्घटना में राजस्थान के गुरूवादी -नागौर के नन्द किशोर( 66) (पिता -मोहनदास) गम्भीर घायल हो गए।उनके गर्दन व शरीर के अन्य हिस्से में काफी चोटें आई है।वहीं, विजय लक्ष्मी( 65 )की हाथ टूट गई है।जबकि,कृष्णा लक्ष्मी व राज लक्ष्मी भी चोटिल हुई हैं।
बताया गया है कि ये नेपाल तीर्थ पर गए थे।पशुपति नाथ मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे।उन्हें बुधवार की रात्रि सद्भावना एक्सप्रेस पकड़नी थी।ई रिक्शा पर सवार हो कर ज्यों ही वे रकसौल स्टेशन को बढे,यह हादसा हो गया है।
इन सभी का इलाज रक्सौल स्थित डंकन हॉस्पिटल में जारी है।डंकन हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ प्रभु जोसफ के देख रेख में उपचार किया जा रहा है।समाजसेवी फूल चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि उनके घर पर फोन कर जानकारी दे दी गई है।जबकि, स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि ई रिक्शा निकाल लिया गया है,चालक फरार है।बताते हैं कि चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ।
बता दे कि 4 जून को भी रक्सौल के कनना निवासी राजकिशोर प्रसाद बस स्टैंड के पास नाला में गिर गये थे।बाइक निकालने में उन्हें 1000चुकाना पड़ा था।जख्मी हुए थे सो अलग।