रक्सौल।(vor desk)।सीमाइ शहर रक्सौल में नशा खुरानी गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है।इसी क्रम में शहर के अलग अलग जगहों पर नशा खुरानी गिरोह के शिकार हुए एक महिला समेत दो लोगों का रक्सौल पीएचसी में शुक्रवार उपचार के लिए लाया गया।दोनों बेहोशी की स्थिति में थे,जिन्हें सघन उपचार के बाद होश आया।मिली जानकारी के मुताबिक,शहर के लक्ष्मीपुर स्थित बीएसएफ कैंटीन के पास से सड़क पर बेहोशी की हालत में लावारिश पड़े रामगढ़वा के अहिरौलिया निवासी साहेब पांडे(62 ) को स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह द्वारा रक्सौल थाना के पुलिस बल के सहयोग से पीएचसी लाया गया।जहां अस्त व्यस्त स्थिति में टिकाकरण कक्ष में गद्दे पर ही इलाज शुरू किया गया।
डॉ अनमोल कुमार ने इलाज किया,जिसके बाद होश आया।उधर,राम कुमारी देवी ( 55) पति राम भरोस झा ,निवासी- पौराम ,हया घाट (दरभंगा )को ट्रेन से स्वच्छ रक्सौल संस्था व जीआरपी ने ट्रेन सँख्या 05526 पैसेंजर ट्रेन से बरामद किया।जो बेहोश स्थिती में थी।महिला को पीएचसी के लेबर रूम में भर्ती कर सघन इलाज जारी है।इसकी पुष्टि पीएचसी के प्रभारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि दोनो नशा खुरानी के शिकार थे,जिनका इलाज जारी है।इधर,स्वच्छ रक्सौल संस्था के सचिव डॉ मुराद आलम ने बताया कि संस्था की टीम शीघ्र ही जिला प्रशासन व रेल पुलिस से मिल कर नशा खुरानी गिरोह पर अंकुश लगाने की मांग करेगा और इस बाबत असरदार पहल की मुहिम चलाई जाएगी,ताकि,आम लोग नशा खुरानी गिरोह के शिकार न बन सकें।