रक्सौल।( vor desk )। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आरक्षी बल का उन्मुखीकरण सह जागरूकता कार्यशाला का आयोजन रक्सौल थाना परिसर में हुआ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल एवं चेतना एनसीडी कार्यक्रम डंकन अस्पताल के सहयोग से ऊक्त कार्यक्रम हुआ । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल के चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके सिंह के द्वारा सभी पुलिस कांस्टेबलों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के संबंध में जागरूक किया गया। चिकित्सा प्रभारी ने कांस्टेबल को स्वस्थ जीवन जीने के लिए तंबाकू चबाने और धूम्रपान छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनौती जरूर है,लेकिन,असम्भव नही।
चिकित्सा प्रभारी ने पुलिस कांस्टेबलो को सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू और धूम्रपान के उपयोग को रोकने में सहयोग करने के लिए भी अपील किया ।
वहीं, चेतना एनसीडी के प्रबंधक श्री ख्रीस्ती ने कैंसर के दो जीवित उदाहरण साझा किए और कुछ तस्वीरों को दिखा कर उसके दुष्परिणामो पर प्रकाश डाला। वहीं, प्रोजेक्ट से जुड़े सैमुअल और देबदास ने भी रक्सौल क्षेत्र में कैंसर की तेजी से बढ़ती संख्या के बारे में कांस्टेबलों को समझाया। चेतना एनसीडी कार्यक्रम द्वारा रक्सौल पुलिस थाने में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 25 पुलिस अधिकारियों-जवानों-कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया | मुंह के कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम के बाद कुछ कांस्टेबलों ने सवाल पूछे तो उन सभी के जवाब दिए गए। सभी प्रतिभागियों पम्पलेट्स भी वितरित किया गया । इस कार्यक्रम में फ्लैक्स बोर्ड, फोटो, प्रश्न उत्तर, सच्ची घटनाएँ और पैम्फलेट का उपयोग विधियों के रूप में किया गया था। इस कार्यक्रम में इंस्पेक्टर शशि भूषण ठाकुर, डॉ. एस.के. सिंह , एस ख्रीस्ती समेत अन्य मौजूद रहे।