Tuesday, November 26

आदापुर: प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय का हुआ उद्घाटन !

आदापुर।( vor desk )।प्रखण्ड मुख्यालय स्थित दूसरी मंजिल पर प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी,उपप्रमुख मो.असलम,बीडीओ सुनील कुमार व एमओ शैलेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर अतिथियों ने राशन वितरण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए इस कार्यालय के खुले जाने पर प्रसन्नता जाहिर किया तथा कहा कि सरकार की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी योजना पीडीएस के तहत अनाज वितरण है,जिससे आम गरीब लाभान्वित होते है।उन्हें समयबद्ध तरीके से प्रतिमाह अनाज सुलभ हो,उसके लिए आपूर्ति कार्यालय प्रतिबद्ध है।एमओ शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि राशन कार्ड से वंचित या राशन कार्ड में सुधार के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो कार्यालय काल में बिना किसी रुकावट के सीधे संपर्क किया जा सकता है।प्रत्येक वाजिब लाभुकों को सरकार द्वारा निर्धारित दर व मात्रा में अनाज सुलभ कराने की जबाबदेही हमारी है।इसमें किसी प्रकार की कोताही या गड़बड़ी बर्दाश्त नही किया जाएगा।इधर,राशन कार्ड के बाद भी इस माह करीब पांच हजार छह सौ उपभोक्ताओं को राशन से वंचित होना पड़ा है,के बाबत उन्होंने बताया कि राशन कार्ड त्रुटिपूर्ण होने  के कारण वैसे उपभोक्ता अनाज उठाव से वंचित हो गए है उन्हें भी राशन सुलभ कराया जाएगा,लेकिन त्रुटिपूर्ण राशन कार्डों के सत्यापन के बाद ही ऐसे उपभोक्ताओं को राशन मुहैया होगा।वहीं,अपात्र लाभुकों के पहचान कर उन्हें राशन कार्ड से वंचित किया जाएगा।मौके पर बीडीओ सुनील कुमार,उप प्रमुख मो.असलम,सरोज यादव,अजित कुमार,मो.आशिक व हीरालाल प्रसाद,मनोज पासवान,रामजीवन बैठा,एकबाल अहमद,विनोद राम,मनोज कुमार सिंह,अमर यादव,झक्कड़ पासवान,मो.आबिद,राजेश यादव,बीरबल प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!