
रक्सौल (vor desk)। मुहर्रम के पर्व को आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई।जिसमे विधि – व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशासन दृढ़ संकल्पित दिखी।
बैठक में एसडीओ अमित कुमार ने अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में इस अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक में कई निर्देश दिये।और पर्व को शांति सौहार्द के माहौल में सम्पन्न कराने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दौरान डी जे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई डी जे बजाते पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध विधि – सम्मत करवाई की जाएगी।
मुहर्रम को लेकर पूरे अनुमंडल क्षेत्र में 99 लाइसेंस निर्गत किया गया है। इस पर्व पर विधि – व्यवस्था बनाये रखने हेतु 56 स्थानों समेत 11 थानों में पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं पूरे अनुमंडल क्षेत्र में 659 लोगों पर 107 के तहत निरोधात्मक करवाई की गई है ।
पर्व को आपसी सद्भाव व भाईचारे के साथ संपन्न कराने के लिए अनुमंडल के विभिन्न थानों में 4 एवं 6 सितंबर को शांति समिति की बैठक की गई है।
छौड़ादानों, रामगढ़वा, बैरिया, मंगलपुर पटनी, खुगनी, बलजती आदि जगहों पर विशेष रूप से विधि – व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबंधित थाने के थानाध्यक्ष सहित दंडाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है।
10 सितंबर को मनाये जाने वाले मुहर्रम के पर्व पर 2 बजे दिन के बाद ही तजिया जुलूश निकालने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर डी एस पी संजय कुमार झा, डी सी एल आर मनीष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बी डी ओ कुमार प्रशांत, राकेश कुमार सिंह, आशीष कुमार मिश्र, सी ओ सुनील कुमार मल्ल, उमेश कुमार , विजय शंकर सिंह, नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक, हरैया थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह सहित सभी बी डी ओ, सी ओ एवं थानाध्यक्ष सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
